Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पशुपति के दरबार से लेकर सांसद, विधायक, संघ कार्यालय और आम कार्यकर्ताओं के निवास तक पहुंचे सिंधिया
मंदसौर जनसारंगी।

ग्वालियर-चंबल के बाद मालवा को ज्योतिरादित्य सिंधिया का दूसरा गढ़ माना जाता है। यहां 1 दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर सिंधिया का सीधा प्रभाव बताया जाता है। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवाचंल के सात जिलों के दौरे पर पहुंचे। इसकी शुरूआत उन्होेंने मंदसौर संसदीय क्षेत्र के नीमच से करते हुए करीब 15 घंटे मंदसौर में बिताऐ इस दौरान दशपुर के राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ के दरबार में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया । सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर भोजन किया और इसके साथ ही विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर के निवास पर पहुंचे। संघ कार्यालय और भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर राजनीतिक मंत्रणा की और भाजपा नेता राकी यादव, संघ के वरिष्ठ गोपालकृष्ण पाटील के निवास पर पहुंचकर शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की। अपने कट्टर समर्थक राजेन्द्रसिंह गौतम के निवास पर भी पहुंचे। पिछलें कुछ दिनों से महाराज के अगला लोकसभा चुनाव मंदसौर से लड़ने की चर्चाऐ चल रहीं है इसी बीच मंदसौर संसदीय क्षेत्र में सघन दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसमें उन्होंने अपने कट्टर समर्थकों से लेकर भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता से संवाद स्थापित करने की कोशिश कर नए सियासी रिश्तों की शुरुआत की।
दौरे के दूसरे दिन सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे। हालांकि अभी कोविड प्रोटोकाॅल के कारण गर्भग्रह के बाहर ही पूजा-अर्चना की । इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, जगदीश देवडा, तुलसी सिलावट, हरदीपसिंह डंग, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर समेत अनेक भाजपा नेतागण उपस्थित थे। करीब आधे घंटे तक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजाधिराज की पूजा अर्चना करने के बाद सिंधिया केशव नगर स्थित संघ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विभाग प्रचारक विक्रम समेत अन्य संघ नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद सिंधिया सीधे विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के यश नगर स्थित निवास पहुंचे यहां विधायक से मुलाकात के बाद सिंधिया भाजपा मंडल महामंत्री रॉकी यादव, संघ पदाधिकारी गोपालकृष्ण पाटिल व भाजपा कार्यकर्ता विक्रम भटनागर के यहां शोक प्रकट करने के लिए भी पहुंचे इसी बीच अपने कट्टर समर्थक राजेन्द्रसिंह गौतम के निवास पर भी जाकर उनकी धर्मपत्नी की कुशलक्षेत्र पूंछी।और आखरी में भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताआंे से चर्चा की और कोरोना में दिवंगत हुई आत्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित की। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया और राजेन्द्रसिंह गौतम रियासत काल से ही सिंधिया परिवार से जूड़े है ऐसें में दोनों के ही निवास पर सिंधिया का परम्परागत रूप से स्वागत किया गया।
करीब 15 घंटे के दौरे में सिंधिया ने मंदसौर में कोई भी सार्वजनिक सभा नहीं की लेकिन कार्यकर्ताओं को संदेश जरूर दिया कि अभी कोविड प्रोटाकाॅल के बीच दौरा हुआ है अगली बार आऊगा तो कार्यकर्ताओं के घर-घर जाऊगां। उधर संघ कार्यालय पर तथा मंत्री से लेकर सांसद, विधायक तक से उन्होंने राजनीति को लेकर चर्चा की। दौरे के दौरान भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिससे मालवा महाराज का लगा। ग्वालियर-चंबल के बाद मालवा को ज्योतिरादित्य सिंधिया का दूसरा गढ़ माना जाता है। यहां 1 दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर सिंधिया का सीधा प्रभाव बताया जाता है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार मालवा क्षेत्र में पहुंचे हैं। जहां दौरे के पहले दिन सिंधिया ने भाजपा के सांसद, विधायकों और सीनियर नेताओं से मुलाकात की है। रतलाम और मंदसौर में सिंधिया के समर्थक मंत्रियों को ही जिले का प्रभार दिया गया है। इस दौरान सिंधिया अपने समर्थकों के साथ सीनियर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से नए सियासी रिश्तों की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं।

मैं भाजपा कार्यकर्ता, सेवाभाव से काम कर रहा हूं

पशुपतिाथ मंदिर में दर्शन के बाद सिंधिया ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस जिस रास्ते पर जा रही है, मैं मानता हूं कि जनता के दिल में स्थान पाना तो अलग जनता ने दो बार उन्हें जवाब दे चुकी है। कांग्रेस को अपना भविष्य खुद खोजना है। सिंधिया ने कहा कि मैं मालवा आया हूं। यहां जो कोरोना काल में हमसे अलग हो गए, उनके शोक में शामिल होना मेरा दायित्व है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। सेवाभाव के आधार पर काम कर रहा हूं।
मंदसौर के बाद जावरा होते हुए रतलाम पहुंचे

मंदसौर के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया रतलाम जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां जहां माननखेड़ा टोल नाके से ही जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का स्वागत किया । सबसे पहले सिंधिया जावरा विधायक राजेंद्र पांडे के घर पहुंचे जहां विधायक के घर पर भाजपा नेताओं से सौजन्य मुलाकात की । इस दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर और सिंधिया के समर्थक केके सिंह कालूखेड़ा भी डॉ राजेंद्र पांडे के घर पर मौजूद रहे। जावरा में दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिपलोदा और सैलाना के लिए रवाना हो गए ।रतलाम में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा जिला अध्यक्ष और शहर विधायक चेतन कश्यप के घर सौजन्य मुलाकात की। रतलाम में कोरोना से दिवंगत हुए भाजपा नेता विष्णु त्रिपाठी के घर भी सिंधिया शोक संवेदना व्यक्त करने भी गए। शाम को रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के सरवड़ जमुनिया स्थित आवास पर भी ज्योतिराज सिंधिया पहुंचे।

काले झंडे दिखाने की कोशिश की, पुलिस ने लिया हिरासत में

सवा साल पहले तक कांग्रेस के क़द्धावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा इस बार कांग्रेस को रास नहीं आया इसी के चलते कभी लाल काॅलिन स्वागत कर जिंदाबाद के नारे लगाने वाले कांग्रेसजन आज हाथों में फूल माला के बजाय काले गुब्बारे लिए खड़े थे। और मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। पिपलियामंडी के कुछ नेता भी मंदसौर में काले झंडे दिखाने आए थे। उन्हें भी पकडकर पुलिस वाहन से पिपलियामंडी छोड़ दिया गया। सिंधिया के जाने के बाद गांधी चैराहा पर नारेबाजी करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला भी कांग्रेसियों ने जलाया। ऐसे में पुलिस ने कांग्रेसियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा बाद में जमानत मुचकले पर छोड़ दिया गया।  

कार्यकर्ताओं को जेल भेजने पर कांग्रेस ने दिया धरना

मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर दौरे पर आऐ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले गुब्बारे दिखाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शामिल तीन कांग्रेसजनों को मुचलके पर रिहा करने के बजाय जेल भेज दिया गया इसकों लेकर सोमवार की शाम को कई कांग्रेसजन सीटी कोतवाली पहुंचे ओर धरना दिया बाद में एसडीएम ने इन्हें मुचलके पर छोड़ने का आदेश दिया।
दरअसल राजनीतिक आंदोलनों में जिन लोगों को गिरफ्तार किया जाता है उन्हें मौके पर ही मुचलके पर रिहा कर दिया जाता है लेकिन कांग्रेस नेता मनजीतसिंह पिता इकबालसिंह निवासी शुक्ला काॅलोनी, पियूष पिता प्रदीप पंवार निवासी खानपुरा, साजिद पिता असलम मंसूरी निवासी जावद को एसडीएम ने मुचलके पर रिहा करने के बजाय जेल वारंट जारी कर दिया जिसके चलते पुलिस ने इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर ली। जैसे ही यह खबर कांग्रेसजनों को मिली तो कई कांग्रेसी थाने पहुंच गऐ और धरने पर बैठ गऐ। बाद में एसडीएम ने आदेश से मुचलका भरवाकर सभी को रिहा कर दिया गया।

Chania