Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

नारकोटिक्स अभिरक्षा में सोहेल की मौत पर हुई थी मजिस्ट¬ीयल जांच, न्यायालय के आदेश से दर्ज हुआ प्रकरण
मंदसौर । करीब सवा तीन महिने पहले नारकोटिक्स पुलिस की अभिरक्षा में राजस्थान के हतुनिया थाना क्षेत्र के ग्राम असावता निवासी सोहेल पठान की मौत के मामले में हुई मजिस्ट¬ीयल जांच के बाद न्यायाधीश अनिश कुमार के आदेश से यशोधर्मन नगर पुलिस ने नारकोटिक्स े के उपनिरीक्षक राजमल दायमा, आरक्षक प्रशांत  केथवास , आरक्षक  कमल पटेल, तथा जिला चिकित्सालय के डॉ. बीएस कटारे पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया ।
इस आशय की जानकारी देते हुए यशोधर्मन नगर पुलिस ने बताया कि 2 और 3 अप्रेल की मध्यरात्रि राजस्थान के हतुनिया थाना क्षेत्र के ग्राम असावता के रहने वाले सोहेल पिता हमीद खां पठान उम्र 21 साल की नारकोटिक्स अभिरक्षा में मौत हो गई थी नारकोटिक्स ने इसे तत्समय सामान्य मौत बताकर मामले को दबाने की कोशिश की थी लेकिन परिजनों ने विरोध जताया था और जांच की मांग की थी इसी के चलते मजिस्ट¬ीयल जांच के आदेश शासन ने दिए थे जिसके बाद न्यायाधीश अनिश कुमार मिश्र ने पूरे मामलें की जांच की और आखिरकार सवा तीन महिने बाद जांच के परिणाम सामने आऐ जिसमें पाया गया कि सोहेल की मौत सामान्य नही थी बल्कि नारकोटिक्स की अभिरक्षा में एसआई दायमा और दो आरक्षकों ने उसे पीट-पीट कर मार दिया और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर कटारे ने भी तथ्यों को छिपाते हुए नारकोटिक्स के पक्ष में रिपोर्ट तैयार कर दी । इसी के चलते पुलिस ने चारों के विरुध्द हत्या की धारा 302, 201 और 218 में मुकदमा दर्ज कर लिया ।
उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स विंग ने 90 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ मृतक सोहेल को पकड़ना बताया था लेकिन उसकी मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि नारकोटिक्स विंग ने उनसे फोन पर बात करते हुए 50 लाख रू. देकर मामला रफा-दफा करने की बात कहीं थी लेकिन उनके पास पैसो की व्यवस्था नही थी उन्होने अगले दिन शनिवार को मिलने के लिए कहा था लेकिन इससे पहले ही सोहेल की मौत की खबर आ गई । परिजनो ने कहा था कि मृतक सोहेल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़कर दोपहर 2 बजे घर से निकला था लेकिन जब वह वापस घर नही लोटा तो परिजनों ने उसे फोन किया तब पता चला कि उसे मंदसौर नारकोटिक्स विंग ने उठा लिया है । फोन पर सोहेल ने बताया था कि उसकी अधिकारी से बात हुई है उन्होने कहा है 50 लाख रू. दे दो तो छोड़ देंगे । इस पूरे मामलें में उपनिरीक्षक राजमल दायमा पर पैसे मांगने और सोहेल को मारने का आरोप परिजनों ने लगाया था और आरोप सही भी लग रहे थे क्योंकि परिजन सोहेल के शुक्रवार की दोपहर से ही गायब बता रहे थे जबकि नारकोटिक्स उसे शुक्रवार की रात में पकड़ना बता रही थी । यहीं नही उसकी मौत के बाद शरीर पर भी चोंट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे । ऐसे में मजिस्ट¬ीयल जांच में सारा सच सामने आ गया और आखिरकार दोषियों पर प्रकरण दर्ज हो गया ।
Chania