Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

तोमर ने निकाली आरटीआई में जानकारी
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना संक्रमण में कोविड से हुई मौतों की सच्चाई को मंदसौर का अकेला शमशान घाट बयां कर रहा था लेकिन शासन अब तक मानने को तैयार नहीं है। लेकिन मन्दसौर शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं अभिभाषक डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने आरटीआई लगाई तो मौतों की कुछ सच्चाई सामने आई जिसमें 677 लोगों की मौत होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। लेकिन इसमें छुपाने की कोशिश हुई क्योंकि जानकारी में 3076 मरीज भर्ती होना बताऐ गये 1738 ठीक हुए और 677 की मौत हो गई जिनका कोविड प्रोटोकाॅल के तहत मंदसौर में अंतिम संस्कार हुआ है। लेकिन बचे हुए 661 का क्या हुआ इसका किसी को पता नहीं है। यहीं नहीं मौत के यह आंकड़े भी केवल जिला चिकित्सालय के है अभी पूरे जिले भर की जानकारी सामने आना बाकी है। उधर स्वास्थ्य विभाग भले ही आरटीआई में 677 लोगों की मौत की जानकारी दे रहा हों लेकिन नियमित दी जाने वाली जानकारी में अभी भी मौत का आंकडा 84 पर ही टीका हुआ है।
 कोविड 19 की दूसरीं लहर में मन्दसौर जिले में बड़ी संख्या में असमय लोग काल के गाल में समा गए लेकिन उनके परिजन कोविड 19 से मृत्यु को प्रमाणित करने के लिए दर - दर की ठोकरें खा रहे है। जबकि समय रहते मिडिया ने भी इसकों लेकर जिम्मेदारों को जगाने की कोशिश की थी क्योंकि मंदसौर का अकेला शमशान घाट ही मौत की सच्चाई को बयां कर रहा था जहां हर दिन 30 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाॅल के तहत हो रहा था लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग मौत के आंकडों को बताने के लिए तैयार नहीं था। अब जबकि कोविड की दूसरी लहर थम चूकी है फिर भी सहीं आंकडों की जानकारी सामने नहीं आ रहीं है। स्वास्थ्य विभाग की रिर्पोट में केवल 84 मौतों की जानकारी ही सामने आ रहीं है जबकी ं मन्दसौर शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं अभिभाषक डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने मन्दसौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय मन्दसौर के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 अंतर्गत अलग अलग आवेदन दिनांक 6 जून 2021 को प्रस्तुत कर जिले के सभी कोविड सेंटरों,चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 01 मार्च 2021 से 07 जून 2021 तक कोविड प्रोटोकॉल अंतर्गत उपचार हेतु भर्ती हुए मरीजों के नाम व पते,उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए मरीजों के नाम व पते,उपचार के दौरान इन सभी स्थानों पर मृत मरीजों के नाम व पते तथा इन कोविड सेन्टरों,चिकित्सालयों,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य स्थानों पर उन सब मृत मरीजों के नाम व पते जिनको कोविड प्रोटोकॉल में अंत्येष्टि हेतु मुक्तिधामध्कब्रिस्तान भेजा गया सबकी जानकारी मांगी थी । लेकिन नाम पते न देकर सिर्फ आंकड़ों की ही अधूरी जानकारी एक माह का समय बीत जाने के बाद भेजी गई है ।

डॉ तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा प्रस्तुत सूचना के अधिकार अधिनियम अंतर्गत आवेदन पर एक माह बाद 10 जुलाई शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय से मिली है, जानकारी में बड़ा खुलासा हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र जिला चिकित्सालय के विभिन्न कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों में से 677 की मौत हुई है एवं इन सभी 677 का अंतिम संस्कार मन्दसौर में ही कोविड प्रोटोकॉल से किया गया ।
डॉ तोमर ने बताया अभी उन्हें सिर्फ इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय से ही आंकड़े प्राप्त हुए है । पूरे जिले की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मन्दसौर से समय सीमा बीत जाने के बाद भी अप्राप्त है । पूरे जिले के आंकड़े आना अभी है बाकी है उसके बाद यह संख्या हजार से भी ऊपर जा सकती है ।


यह है सूचना के अधिकार में प्राप्त जानकारी
एक मार्च 2021 से 7 जून 2021 तक कोविड प्रोटोकॉल में इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के विभिन्न कोविड वार्डों में कुल 3076 मरीजों को भर्ती किया गया था । इनमें से 1738 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए । कोविड प्रोटोकॉल में भर्ती कुल मरीजों में से सिर्फ इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय में ही 677 मरीजों की मृत्यु हुई तथा इन सभी 677 का  मन्दसौर मुक्तिधाम, कब्रिस्तान,चर्च आदि पर कोविड प्रोटोकॉल में अंतिम संस्कार हुआ ।
Chania