Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

दूसरा डोज लगवाने जा रहे बूजूर्ग तक परेशान, सौशल डिस्टैसिंग का कोई अता-पता नहीं
मंदसौर जनसारंगी।
लगातार चले जागरूकता अभियान के कारण मंदसौर में टीकाकरण अभियान ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की हर दिन लक्ष्य से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगने के बाद भी वैक्सीन सेंटरों पर भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। लोग आधी-आधी रात से सेंटरों पर जाकर कतार में खड़े हो रहे है बावजूद इसके उन्हें टोकन नहीं मिल रहे है। सेंटर पर तीन-चार सौ वैक्सीन आ रहीं है लेकिन इसे लगवाने के लिए हजार से ज्यादा लोग आ रहे है इसी के चलते सभी वैक्सीनेशन संेटरों पर भारी भीड़ उमड़ रहीं है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत दूसरा डोज लगवाने वालों को हो रहीं है, बुजूर्ग भी परेशान है क्योंकि उन्हें भी कतार में लगना पड़ रहा है। जबकी कोरोना नियमों के तहत भीड़ करना प्रतिबंधित है बावजूद इसके व्यवस्थाओं की कमी के चलते लोगों की भीड़ कम ही नहीं हो रहीं है।
हालत यह है कि हर दिन वैक्सीनेशन के बाद भी भीड़ कम नहीं हो रहीं है अभी तक जिले में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें भी 18 प्लस वाले युवाओं की संख्या भी डेढ़ लाख के पार है। यानी करीब 35 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चूकी है लेकिन दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या महज 5 प्रतिशत के आसपास ही आ रहीं है। दूसरा डोज लगवाने के लिए भी अलग से इंतजाम नहीं किए जा रहे है। पहला और दूसरा डोज एक ही सेंटर पर लगवाने के कारण दूसरा डोज लगवाने वालों को भी पहले डोज वालों के साथ कतार में खड़ा होना पड़ रहा है ऐसे में उनका नंबर ही नहीं आ पा रहा है। यहीं नहीं जिन्होंने शुरूआत में जागरूकता दिखाकर पहला डोज लगवाया उन्हें भी अब दूसरा डोज लगवाने में दिक्कत हो रहीं है। इसी के चलते अभी दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या महज पांच प्रतिशत हीं है।
जिले में जुलाई के पहले सप्ताह में हुए टीकाकरण में ही 57 हजार 139 लोगों को टीका लग चुका है। इसमें सबसे ज्यादा एक जुलाई को 26 हजार 744 लोगों को लगा था। इसके बाद भी चार दिन में 30 हजार 315 टीके लगे हैं। जिले भर में अभी तक तीन लाख 37 हजार 346 लोगों को वैक्सीन लगी है। हालांकि दोनों डोज केवल 55 हजार 835 लोगों को ही लग पाई है। अब तो लोगों में इतना उत्साह छलक रहा है कि डोज के रू लक्ष्य से दो से तीन गुना लोग सेंटर पर पहुंच रहे हैं। सप्ताह में मंगलवार, शुक्रवार को अवकाश के चलते टीकाकरण नहीं होता है बाकी दिन तो काफी तेजी से टीके लगाए जा रहे हैं।

अभी तक जिले में लगभग 35 प्रश लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, पर दोनों डोज वाले महज चार से पांच प्रतिशत लोग ही हैं। इधर अब टीके की जरूरत समझ में आने के बाद वैक्सीन सेंटर पर सभी जगह लंबी लाइनें लग रही हैं। एक सेंटर पर दिनभर में 200 से 400 डोज दी जा रहे है, जबकि वहां सुबह चार बजे से ही लाइन में 500 से 700 लोग लग रहे हैं। दोपहर में ही डोज खत्म हो रहे हैं। फिर स्टाफ भी शाम तक हाथ पर हाथ धरकर बैठा रहता है और लोग भी टीका नहीं लगने से निराश होकर जा रहे हैं तो उनमे आक्रोश भी हो रहा है।

Chania