Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 आचार्य श्री रामानुज जी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा समारोह संपन्न 
मंदसौर ।  मानवता मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन आचार्य श्री रामानुज जी के सानिध्य में माहेश्वरी धर्मशाला में संपन्न हुआ। समारोह में सांसद सुधीर गुप्ता ने आतिथ्य प्रदान किया।
 इस अवसर पर आचार्य श्री रामनुजजी ने कहा कि आज जीवन के हर क्षेत्र में पुनर्मूल्यांकन  की आवश्यकता है । गुरु परंपरा सनातन है , गुरु भक्त और भगवान के बीच में पोस्टमैन का कार्य करता है। इसीलिए गुरु का महत्व जीवन में हमेशा रहता है । द्वारकाधीश से लेकर सनातन काल से चली आ रही  गुरु परंपरा ने ही हमारी सनातन संस्कृति को जीवित रखा है । जीवन में अनेक चुनौतियां स्वीकार ना पड़ती है यदि समर्थ गुरु मिल जाए तो  जीवन आसान हो जाता है जो पुनर्मूल्यांकन करना जानता है वही जीवन में सफल होता है जिसने आज को संवार लिया उसका कल संवर जाएगा। सद्गुरु का मार्ग समस्त समाज में क्रांति ला सकता है एवं जनता की कठिनाइयों को दूर कर सकता है हमारे अंदर सुचिता लाने की आवश्यकता है गुरु के सामने हम झुके तो समर्पण का भाव होना चाहिए तभी हमारे अंदर जो छुपा अभिमान समाप्त हो सकेगा किसी व्यक्ति का जब हम सम्मान करते हैं तो मानना चाहिए कि हम अपना भी सम्मान कर रहे हैं।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आचार्य श्री रामानुज जी ने मालवा क्षेत्र में जिस तरीके से अध्यात्म के साथ-साथ समाजसेवा का भी संकल्प लिया है वह मालवा भूमि के क्षेत्र में किए गए कार्यों में उल्लेखनीय कार्य है। विशेषकर मेरे संसदीय क्षेत्र में आचार्य श्री के मार्गदर्शन में चल रहे मानवता मिशन के कार्य उल्लेखनीय है। जिन्होंने पीड़ित मानव की सेवा के लिए सार्थक एवं सफलतम प्रयास किए हैं । राजनीतिक क्षेत्र में यदि समर्थ गुरु मिले तो समाज सेवा राजनीति का साधन बन जाता है। गुरुपूर्णिमा पर सतगुरु का मार्गदर्शन  कार्य करने की प्रेरणा देता है हमें जीवन के आदर्शों को तय करके गुरु द्वारा बताए गए मार्गों का अनुसरण करना चाहिए। तभी हम सफलतम एवं सार्थक जीवन जी सकेंगे।
 कार्यक्रम के आरंभ में आचार्य श्री रामानुज जी एवं सांसद सुधीर गुप्ता ने भगवान श्री तलाईवाले बालाजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मानवता मिशन ट्रस्ट की ओर से सांसद सुधीर गुप्ता, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल , सचिव कृष्णपाल सिंह सह सचिव अशोक झलोया , कोषाध्यक्ष रमाशंकर शर्मा, ट्रस्टीगण नाहरू भाई श्यामाभाई आमेटा , अनिल सोमानी, राव विजयसिंह ,पियूष उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह राठौड़ , माहेश्वरी समाज की ओर से अध्यक्ष कृष्णचंद चिचानी, संरक्षक प्रहलाद काबरा, सचिव सत्यनारायण छापरवाल, मोहनलाल लड्ढा, समन्वय परिवार की ओर से संरक्षक कारूलाल सोनी, सदस्य डॉ घनश्याम बटवाल, मनोहर सोनी,  राजेंद्र तिवारी , मोहनलाल शर्मा, ने आचार्य श्री का शाल ओढ़ाकर  श्रीफल भेंटकर  सम्मान किया। सांसद सुधीर गुप्ता उपस्थित समस्त गुरु भक्तों ने   चरण वंदन कर गुरु पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।मानवता मिशन ट्रस्ट के कार्यो की जानकारी ट्रस्टी अनिल सोमानी ने दी। कार्यक्रम का संचालन मानवता मिशन ट्रस्ट के सचिव अशोक झलोया नेकिया आभार उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने माना।
Chania