Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

तीन चार्टर विमान आऐ,जल्द ही पांच और आऐगें, विधायक श्री सिसोदिया ने किया अवलोकन
मन्दसौर जनसारंगी।
 नगर को मिली हवाई पट्टी की सुविधा का अब क्षेत्रवासियों को जल्द ही नियमित रूप से लाभ मिल सकेगा। यहां भारत सरकार ने ग्लोबल कनेक्टिवेशन प्रालि कंपनी को फ्लाइंग क्लब और अन्य विमान सेवाओं के लिये अधिकृत किया है। इसी के माध्यम से तीन चार्टर प्लेन मंदसौर पहुंच चूके है। जल्द ही पांच और आऐंगे। इसके साथ ही अब मंदसौर के आसमान पर उड़ान भर पायलट तैयार होंगे। सोमवार को विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने हवाई पट्टी का निरिक्षण किया।
    उन्होंने बताया कि लगभग 10 करोड़ रु.की लागत से ढाई किमी रन-वे पर इस हवाई पट्टी का निर्माण उनके प्रयासों से यहां हुआ है। जिसके आसपास लगभग 4 करोड़ रु की लागत से बाउंड्रीवाल भी बनवाई गई है। यहां भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने ग्लोबल कनेक्टिवेशन प्रावि क. को विमान सेवाओं व पायलट ट्रेनिंग सेंटर के लिये अधिकृत किया है। वर्तमान में यहां तमिलनाडु से 3 छोटे चार्टर विमान आ चुके हैं जो पायलट ट्रेनिंग के लिये उपलब्ध रहेंगे। 5 और विमान उत्तराखण्ड से जल्द ही पहुंच रहे हैं जो 6 व 4 सीटर हैं। कम्पनी द्वारा एयर टेक्सी व एयर एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
   विधायक श्री सिसोदिया ने बताया कि इंदौर व उदयपुर के बीच मन्दसौर में सबसे बड़ी हवाई पट्टी है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रही और कंपनी को चार्टर प्लेन से इंदौर और उदयपुर नियमित सेवा की अनुमति मिलती है तो दोनों शहरों के लिए मात्र 30 से 40 मिनट का सफर तय किया जा सकता है, फिर इंदौर और उदयपुर से अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुविधा के लाभ से यात्रियों को सुविधा और लाभान्वित किया जा सकता है। श्री सिसोदिया ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मन्दसौर की हवाई पट्टी पर कम्पनी द्वारा युवाओं को पायलट ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मन्दसौर व देश भर के युवाओं के लिए पायलेट ट्रेनिंग का यह बड़ा हब बनेगा। इस कम्पनी को 30 साल के लिए अनुबंधित किया गया है। विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि चूंकि मेडिकल कॉलेज भी इसी क्षेत्र में बन रहा है फोरलेन रोड भी पास में है तो निश्चित रूप से यहां हवाई पट्टी की उयोगितता बहुत महत्वपूर्ण होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 17 जनवरी 2017 को इस हवाई पट्टी का अनोपचारिक लोकार्पण किया था। इस मौके पर ग्लोबल कनेक्टिवेशन प्रालि क. के तकनीकी प्रभारी सतपाल सिंह ने विधायक श्री सिसोदिया को फ्लाइंग क्लब व विमान सेवाओं के सबन्ध में तकनीकी जानकारी दी।


Chania