Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी।
 देर से ही पर तीन दिन पहले शुरु हुए बारिश के दौर ने जलसंकट और गर्मी से राहत दिला दी।  जिले में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन आसमान पर बादल छाए रहे। ढाई दिन में करीब छह इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिससे जलसंकट की समस्या कुछ हद तक दूर हो गई है। नपा कल से ही पुरानी व्यवस्था लागू कर रही है। नपा सीएमओ ने चंबल पाइप लाइन का पूरी क्षमता से टेस्टिंग का ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया।
शहर में शनिवार रात से बारिश का दौर शुरु हुआ। जो रविवार के बाद रविवार की रात भी जारी रहा। इसके बाद आज आसमान पर काले बादल छाए रहे। हालंाकि आज बारिश नहीं हुई। लेकिन े गर्मी व पेयजल संकट से राहत मिल गई। कल दिनभर शिवना रामघाट बैराज के ऊपर से बहती रही। इससे शहर का पेयजल संकट खत्म हो गया। नपा सीएमओ पी.के. सुमन ने बताया कि मंगलवार से एक दिन छोडकर पहले की तरह जलप्रदाय किया जाएगा। चंबल लाइन का पूरी क्षमता से टेस्टिंग करने के लिए ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया है। एक-दो दिन में टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. डी.पी. दुबे ने बताया कि अभी सिस्टम गुजरात की तरफ गया है। मंगलवार को बारिश कम होने की संभावना है।
4 दिन में आठ इंच बरसात से राहत
जिले में 23 जुलाई से बारिश का दौर शुरू हुआ। शनिवार दिन में मौसम साफ रहने के बाद रात से बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह अभी तक जारी है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक पांच दिन में आठ इंच बारिश हो चुकी थी। मंगलवार सुबह 8 बजे तक जिले में पद्रह इंच बारिश हुई। जो गतवर्ष हुई बारिश की 57.2 प्रतिशत है। वहीं जिले की औसत 33 इंच की तुलना में अब तक 43  प्रतिशत पूर्ति हो गई है।
पुलिया क्षतिग्रस्त
शामगढ़ 7 मेलखेड़ा में चैपाटी से गांव में प्रवेश कराने वाली पुलिया के नीचे का हिस्सा पानी के बहाव में कट गया। दोपहर तक पुलिया के दोनों तरफ मिट्टी का कटाव शुरू हो गया। सरपंच गीता सोलंकी ने बताया कि पुलिया 40 वर्ष पुरानी है। लगातार बारिश हो रही है। इंजीनियर से पुलिया के मरम्मत के संबंध में चर्चा की जाएगी। मरम्मत संभव नहीं होने पर नई पुलिया बनवाई जाएगी।
शिवना में भी पानी उतरा
लगातार बारिश के कारण मंदसौर की शिवना नदी में भी उफान आ गया इसके बाद बारिश थमी तो नदी में पानी का वेग भी थमने लगा। मंगलवार को नदी का पानी पूरी तरह से सामान्य होकर बहने लगा। इस दौरान छोटी पुलिया और आसपास के क्षेत्रों में भारी कचरा जमा हो गया जिसे नपा अमले ने साफ किया। पूरे दिन नपा अमला इसकी सफाई में ही जूटा रहा और आवागमन को सुचारू किया।

Chania