Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

दर्जनों शिकायते लंबित, सीएम हेल्पलाईन को भी नहीं ले रहे गंभीरता से
मंदसौर जनसारंगी।
 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आम जन की समस्या का निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाईन योजना बनाई है। लेकिन कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इस योजना को हल्के में ले रहे हैं। कई विभागों में दर्जनों शिकायतें लंबित पड़ी है। अब इस मामले में कलेक्टर मनोज पुष्प एक्शन मोड पर आ गए है। एक दिन पहले जिपं सीईओ कुमार सत्यम ने अधिकारी-कर्मचारियों की रिमांड ली। इसके बाद आज एक दर्जन को कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। साथ ही उज्जैन कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भी भेजा गया।
नपा-नप की सबसे ज्यादा शिकायतें
कल हुई बैठक में मंदसौर नगर पालिका एवं भानपुरा सीएमओ को जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने जमकर फटकार लगाई। अकेले मंदसौर नगर पालिका में 337 शिकायतें लंबित हैं। इनमें से अधिकांश शिकायतें बिजली, सफाई जैसी समस्याओं को लेकर हैं। इसके बावजूद सीएमओ इन शिकायतों का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं, वहीं भानपुरा नगर परिषद में भी इसी तरह की शिकायतों के निराकरण के लिए जनता परेशान हो रही है। इतनी शिकायतें लंबित होने के कारण मंदसौर जिला प्रदेश में डी स्तर पर पहुंच चुका है।
नाराज हुए सीईओ
समीक्षा बैठक के दौरान नगर पालिकाओं की इतनी शिकायतें लंबित देख सीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनता की शिकायतों से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है क्या? सीईओ ने मंदसौर एवं भानपुरा सीएमओ के एक-एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कार्रवाई के लिए प्रस्ताव कमिश्नर को भी भेजने की बात कही गई।
दो सीएमओ का वेतन रोका
सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने मंदसौर नगर पालिका सीएमओ पीके सुमन व भानपुरा सीएमओ गोविंद पोरवाल के खिलाफ वेतन रोकने के निर्देश जारी किए। मंदसौर नगरपालिका में करीब 300 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर पेंडिंग चल रही हैं।वहीं भानपुरा नगर परिषद में 52 शिकायतें लंबे समय से पेंडिंग हैं। इनका निराकरण नहीं होने पर भानपुरा सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीईओ ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए कि जब तक शिकायत का निराकरण नहीं हो जाता, इस माह का वेतन जारी ना किया जाए।
इन पर गिरी गाज
 लोकसेवा प्रबंधक वैभव बैरागी द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में रूचि नहीं लेने के कारण कलेक्टर द्वाराप्रेम कुमार सुमन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका मन्दसौर, गोविन्द पोरवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद भानपुरा, आर.सी.तोमर सहायक यंत्री निर्माण तथा जलकर शाखा, शुभम सोनी सहायक यंत्री,  के.जी. उपाध्याय स्वास्थ्य अधिकारी, विजय मांदलिया प्रभारी राजस्व अधिकारी, सी.एस.हकवारिया, उपयंत्री, महेशचन्द्र शर्मा, उपयंत्री,  रोहित कैथवाल, उपयंत्री को पेयजल, निर्माण, साफ सफाई इत्यादि से संबंधित सीएम हेल्पलाईन के निराकरण नहीं करने पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव आयुक्त  उज्जैन संभाग को प्रेषित किया गया है।
तहसीलदार भी कम लापरवाह नहीं
राजस्व विभाग की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर मन्दसौर तहसीलदार मुकेश सोनी, तत्कालीन तहसीलदार सीतामउ प्रेमशंकर पटेल, तहसीलदार मल्हारगढ़ श्रीमती वन्दना हरित, तत्कालीन तहसीलदार गरोठ  पंकज जाट तथा तहसीलदार शामगढ़  रामलाल मुनिया के विरूद्ध कार्यवाही हेतु भी प्रस्ताव आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को प्रेषित किये गये है। इसके अलावा डॉ. आनन्द कुमार बडोनिया उपसंचालक कृषि विभाग,  रणजीत कुमार प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, आदित्य सोनी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग,  दिनेश कुमार पाटीदार प्रभारी उपसंचालक उद्यानिकी विभाग,  राधेश्याम इन्दरिया जिला लीड बैंक अधिकारी,  आर.पी. प्रजापति जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को भी प्रदेश स्तर पर अपने विभाग की संतोषजनक ग्रेडिंग न होने तथा अत्यधिक शिकायते लम्बित होने के कारण कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया है। इसके अतिरिक्त नारायणसिंह चन्द्रावत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीतामउ तथा श्री रविन्द्र राठौर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मल्हारगढ को भी समाधान ऑनलाईन अर्न्तगत राशन कार्ड, पात्रता पर्ची की  अत्यधिक शिकायते लम्बित होने से कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

Chania