Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर।थाना नई आबादी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मात्र 03 हजार रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते दिया था हत्या की वारदात को अंजाम।

 सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिये गये निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी द्वारा डॉ० अमित वर्मा पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं श्री परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना नई आबादी क्षेत्र में घटित कत्ल की घटना का खुलासा कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बढ़ी सफलता प्राप्त की है।

घटना के सक्षिा विवरण अनुसार, दिनांक 18.08.21 को पुलिस थाना नई आबादी पर सूचना प्राप्त हुई कि मंदसौर बायपास हवाई पट्टी के पास एक अज्ञात शव झाड़ियों में पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक बी एस. गोरे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर डॉ० अमित वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्री परमाल सिंह मेहरा भी मौके पर पहुचे पुलिस थाना नई आबादी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात शव के साथ मिले वोटर आई कार्ड की मदद से उसके परिजना से संपर्क किया, मृतक के भतीजे अमरु पिता हीरा जी चंद्रवशी जाति बागरी उम्र 25 साल नि० पिपलोदा जिला रतलाम के द्वारा कन्हैयालाल उर्फ कनीराम पिता नंदा जी बागरी उम्र 44 साल न पिपलोदा जिला रतलाम के रूप में मृतक की पहचान की गई। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया एवं मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों से ज्ञात हुआ कि मृतक कन्हैयालाल उर्फ कनीराम नि पिपलोदा का चुरेश पिता गोपाल प्रजापत नि० खानपुरा हाल मुकाम शिवना ब्रिज के किनारे ईट भट्टा के पास मदसौर के यहां ईंट भट्टे पर काम करता था, जो अपने भतीजे अमरू को मजदूरी के बकाया 3000 हजार रुपये ईट भट्टा मालिक सुरेश प्रजापत से लेने का बोलकर दिनांक 16.08.21 को मंदसौर गया था। मृतक कनीराम उर्फ कन्हैयालाल का शव मिलने के पश्चात से ही इंट भट्टा मालिक सुरेश प्रजापत व उसके यहां काम करने वाला कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता रामस्थमल कुमावत फरार हो गये थे, जो दिनाक 23.08.21 को उक्त दोनों सुरेश प्रजापत व कान्हा उर्फ कन्हैयालाल कुमावत को संदेह के आधार पर थाने लाकर पूछताछ करते सुरेश प्रजापत ने बताया कि कन्हैयालाल उर्फ कनीराम बागरी के साथ मजदुरी के बकाया 3000 रुपये के लेन देन में हुये विवाद के दौरान जान से मारने की नियत से पत्थर से मृतक के सिर पर सामने की ओर हमला कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी एवं हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये अपने यहां काम करने वाले कान्हा उर्फ कन्हैया कुमावत को बुलाकर शव को कन्हैया की मदद से अपनी मोटर साइकिल पर रखकर हाइवे के पास झाड़ियों में छिपा दिया जिस पर नई आबादी थाना पर अपराधा क्रमांक 225/21 धारा 302.201.34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपीणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया  गया। आरोपी सुरेश आपराधिक प्रवृत्ति का होकर उसके विरुद्ध पूर्व में 03 अपराध पंजीबद्ध होकर थाना कोतवाली के 448/04 धारा 363, 366376, 343333534 भादवि के प्रकरण में 7 वर्ष के कारावास की सजा काट चुका है।
Chania