Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सीतामऊ और अफजलपुर पुलिस को मिली सफलता
 सीतामऊ/अफजलपुर जनसारंगी।
मंदसौर जिले के दो थानों सीतामऊ और अफजलपुर पुलिस को मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त करते हुए तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। सीतामऊ पुलिस ने एक तस्कर को हिरासत में लेकर 3 क्विंटल 60 किलो तथा अफजलपुर पुलिस ने 8 क्विटंल 25 किलो डोडाचूरा पकड़कर दो तस्करों को पकडा।
जानकारी देते हुए सीतामऊ पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुण्डला फौजी तम्बोलिया रोड सगस बावजी मंदिर के पास नाकाबंदी कर मुण्डला फौजी तरफ से आ रहे एक सफेद रंग की बोलेरो ऑइल टैंकर वाहन क्रमांक एमपी 12 जीए 1093 को रोककर चेक करने पर आईल टेंकर में स्कीम बनाकर रखा कुल 03 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 6 लाख रुपये लगभग होना पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी वाहन चालक हरपालसिंह पिता किशोरसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी मुण्डला फौजी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 674/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि शुभम व्यास चैकी प्रभारी साताखेड़ी, आर 17 नरेन्द्रसिंह, आर 485 कुलश्रेष्ठसिंह, आर 310 विक्रमसिंह, आर 834 अरूण शर्मा, आर0 464 रणजीतसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसी तरह अफजलपुर पुलिस ने बताया कि अफजलपुर द्वारा पिण्डा फण्टा दलौदा डिगांवमाली रोड पर वाहन चेकिंग की जा रहीं थी इसी दौरान दलौदा तरफ से एक टाटा कंपनी का ट्राला वाहन क्रमांक आरजे 31 जीए 6887 आता दिखाई दिया, जिसे उपस्थित पुलिस ने रोककर ट्राले में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर पुलिस द्वारा उक्त ट्राले में भरे माल को चेक करने पर सफेद रंग के कट्टों के नीचे काले रंग के कट्टे दिखाई दिये, जो 446 सफेट रंग के कट्टों में कास्टिक सोडा फ्लेक्स तथा 42 काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में कुल 08 क्विंटल 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 16,लाख रुपये लगभग होना पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मय ट्राला वाहन क्रमांक आरजे 31 जीए 6887 सहित विधिवत जप्त करते हुए आरोपीगण बंशी पिता ओमप्रकाश जाति बावरी उम्र 27 वर्ष निवासी ख्योवाली थाना ओडा जिला सिरसा (हरियाणा) एवं विक्रम पिता बहादुरसिंह जाति बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी ख्योवाली थाना ओडा जिला सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 286/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि धर्मेश यादव, प्रआर 584 जामसिंह तोमर, प्रआर 208 कमलेश देतरिया, प्रआर 685 जितेन्द्र श्रीवास्तव, आर 425 प्रफुल्ल सिसोदिया, आर 816 सूरजसिंह, आर 707 ईश्वर धाकड़, आर 741 विजय पाटीदार, आर चालक 595 मोहन खराड़ी थाना अफजलपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Chania