Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर । गोल चौराहा स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में नवनिर्मित्त किसान माल की दुकानों की शनिवार को नीलामी हुई। माल की 94 दुकानें और 21 कियोस्क की नीलामी होनी थी। शनिवार को सुबह से शाम तक चली नीलामी प्रक्रिया में ए, बी और सी ब्लाक की 25 दुकानों की नीलामी हुई। इससे कृषि उपज मंडी को करीब साढ़े छह करोड़ की आय हुई है। किसान माल की दुकानों को खरीदने के लिए व्यापारियों में खासा उत्साह दिखााया। माल की एक दुकान उच्चतम 38 लाख में बिकी। पूरे दिन में 25 दुकानों की नीलामी हुई। अब शेष बची 69 दुकानें, 21 कियोस्क और मुख्य मंडी प्रांगण में निर्मित्त कृषि आदान केन्द्र के प्रथम तल पर एक दुकान की नीलामी के लिए मंडी समिति द्वारा आगामी दिनों में पुनः नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी।

शनिवार को गोल चौराहा स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी किसान माल परिसर में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक नीलामी प्रक्रिया हुई। तहसीलदार मुकेश सोनी और मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में दुकानों की नीलामी हुई। किसान माल की 94 दुकानों और 21 कियोस्क और मुख्य मंडी प्रांगण में निर्मित्त कृषि आदान केन्द्र के प्रथम तल पर एक दुकान की नीलामी की तैयारियां मंडी समिति द्वारा की गई थी। दुकानों व कियोस्क की नीलामी के लिए कुल 81 आवेदन आए थे। दुकानों की नीलामी में व्यापारियों में भी खासा उत्साह रहा। मंदसौर शहर के साथ ही जिलेभर के कई क्षेत्रों से आए लोगों ने नीलामी में दुकानों की बोली लगाई। दिनभर नीलामी के ए, बी और सी ब्लाक की कुल 25 दुकानों की नीलामी हुई। इन 25 दुकानों से मंडी को करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की आय हुई है। सबसे महंगी ए ब्लाक की एक दुकान 38 लाख रुपये में बिकी, जबकि सबसे कम 12 लाख रुपये में दुकान बिकी है। शनिवार को एक भी कियोस्क की नीलामी नहीं हो पाई। मंडी व्यापारियों के अनुसार अब शेष बची 69 दुकानें, 21 कियोस्क और कृषि आदान केन्द्र के प्रथम तल पर एक दुकान की नीलामी आगामी दिनों में होगी, इसके लिए मंडी समिति द्वारा सूचना दी जाएगी।

1287 लाख की लागत से तैयार हुआ है किसान माल

गोल चौराहा स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में किसान मॉल 1287.23 लाख रुपये की लगात से बनकर तैयार हुआ है। माल का निर्माण वर्ष 2017 में प्रारंभ हुआ था। प्रथम चरण में बेसमेंट में पार्किंग व भू-तल की 94 दुकानें और 21 कियोस्क बनाए गए हैं। यहां किसान माल में खेती के कार्यों में उपयोगी हर एक सामान की दुकानें लगेंगी। यहां खाद-बीज, दवाइयां, कृषि उपकरण, विद्युत, डीजल पम्प, पाइप सब एक ही जगह पर मिल सकेगा। दूसरे चरण में आनलाइन रिपोर्ट, होटल व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। दूसरी मंजिल पर किसानों को हाइटेक माल संस्कृति से जोड़ने का प्लान भी इस कार्य योजना में शामिल है।

शनिवार को किसान माल की दुकानों की नीलामी की गई है। नीलामी के लोगों में बहुत उत्साह रहा। दिनभर में 94 में से 25 दुकानें नीलाम हुई है, इनसे करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की आय मंडी को हुई है। ए ब्लाक की एक दुकान 38 लाख रुपये में नीलाम हुई, यह सर्वाधिक बोली है। कुल 81 लोगों ने दुकानों की बोली लगाने के लिए नीलामी के पूर्व आवेदन दिये थे। शेष बची 69 दुकानें, 21 कियोस्क की नीलामी के लिए आगामी समय में फिर से प्रक्रिया होगी, इसकी पूर्व सूचना दी जाएगी।
-पर्वतसिंह सिसौदिया, सचिव, कृषि उपज मंडी, मंदसौर
Chania