Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

युवा प्रेेस क्लब द्वारा हरित महोत्सव का आयोजन संपन्न, कलेक्टर-एसपी ने भी की सहभागिता
मंदसाैर। युवा प्रेस क्लब के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय पंडित मदनलाल जोशी सभागार संजय गांधी उद्यान में हरित महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। समारोह क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। बतौर विशिष्ठ अतिथि मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ संपादक सुरेन्द्र लोढ़ा एवं युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन भी मध्यस्थ थे।
हरित महोत्सव को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि पत्रकार जनता और शासन-प्रशासन के बीच सेतु का काम करते है, और विकास की अवधारणा को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जनता की मांग और कठिनाईयों को अपनी लेखनी के माध्यम से पहुंचाते है तो सरकार की खामियों को भी रेखांकित कर सकारात्मक दिशा देने का काम करते है। आपने कहा कि समाचार सदैव वास्तविकता को दर्शाता हुआ लिखा या दिखाया जाता है तो उसके अच्छे परिणाम आते हैं। लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखनी चलती है तो उसे विश्वसनीयता नही होती है। इसलिए युवा पत्रकारों को अपनी लेखनी को पूरे साहस और विश्वसनीयता के साथ चलानी चाहिए, ताकि उसका असर हो। आपने अपने पत्रकारिता जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकार की निगाहें पैनी होती है, उन्हें अपने पत्रकारिता क्षेत्र में रहते हुए जो अनुभव हुए है, उसका फायदा राजनितिक क्षेत्र में काम करते हुए मिल रहा है। खामियों को वे ढुंढ पाते है, और उन्हें हल करवाने की पूरी कोशिश करते हैं।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण है। वैक्सीनेशन में भी मीडिया ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। मंदसौर पत्रकारिता पैनी है। यह अच्छी बात है कि यहां इतने सजग पत्रकार मौजूद है, जो साहित्यिक, सामाजिक और राजनैतिक सहित सभी क्षेत्रों में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए जिले के विकास को दिशा देने का काम करते है। श्री पुष्प ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का सजग प्रहरी होता है। इस भूमिका को यहां के पत्रकार बहुत अच्छे से निभा रहे है। युवा पत्रकारों का इसमें उल्लेखनीय योगदान है। युवा प्रेस क्लब के माध्यम से युवा कलमकारों को जिस तरीके से संगठित किया गया है, वास्तव में वह सराहनीय है, क्योंकि जब लेखनी के माध्यम से पत्रकार खामियों को रेखांकित करते है तो प्रशासन को भी उन्हें दूर करने में मदद मिलती है। वर्तमान में डेंगू का खतरा जिले में चल रहा है। इसमें भी मीडिया ने अपनी भूमिका निभाई है। ये ही कारण है कि प्रशासन स्वास्थ विभाग के माध्यम से काबू पाने में कामयाब हो रहा है और निरंतर डेंगू के मामलों में कमी आ रही है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि मंदसौर में पत्रकार और पुलिस के बीच हमेशा से तालमेल बना रहा है। मंदसौर की मीडिया सकारात्मक पहलु रखती है, लेकिन जब प्रशासनिक चूक होती है तो उसे उजागर करने में भी देर नही करती है। आपने यंग मीडिया क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता निरंतर सकारात्मक चलती रहें आैर अपनी भूमिका निर्वहन करें, ये ही शुभकामनाएं है।
स्वागत भाषण देते हुए युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन ने क्लब की गतिविधियों को बताया और कहा कि वरिष्ठ साथियों के मार्गदर्शन में युवा कलमकारों की एकजुटता की बदौलत एक वर्ष से भी कम समय में क्लब ने अपनी पहचान कायम की है। यह ऐसा मंच है जहां नए पत्रकारों को भी निखारने का काम किया जा रहा है, और उनकी लेखनी को बेहतर बनाने के लिए दिशा देने के साथ ही उनके हितों के लिए आवाज उठाने का भी प्रयास हो रहा है।
समारोह के दौरान स्थानीय संजय गांधी उद्यान में पोधारोपण किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। अतिथियों का स्वागत युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, सचिव ललित पटेल, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन जैन तथा सहसचिव प्रमोद जैन ने किया। संचालन सचिव ललित पटेल ने किया। आभार कोषाध्यक्ष सचिन जैन ने माना।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. ब्रजेश जोशी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, पुष्पराजसिंह राणा, घनश्याम बटवाल,  नरेन्द्र अग्रवाल, ईश्वर रामचंदानी, कोमलसिंह तोमर, लोकेश पालीवाल, आकाश चौहान, नरेन्द्र धनोतिया, मनीष पुरोहित, प्रीतेश राव, चरण राजपाल, आशीष नवाल, भारतसिंह तोमर, राजपालसिंह परिहार, जितेश जैन, संपादक संघ अध्यक्ष अनिल जोशी, राजेश पाठक, संजय भाटी, विकास सुराणा दलौदा, हेमंत धनोतिया, चित्रेश सोनी, ललित भाटी, किशोर ग्वाला, दिग्विजयसिंह पंवार,  अशोक परमार, विजेन्द्र फांफरिया, प्रदीप कारपेंटर, दिलराज शर्मा, संदीप कुमावत, रवि पोरवाल, गौरव त्रिपाठी, प्रीत शर्मा, शेख जफर कुरैशी, सुरेश भाटी, नीलेश भारद्वाज, कमलेश गढ़िया, सतीश दरिंग, रमेश चौहान, राजु सोनी नाहरगढ़, अजय शर्मा, वीरेन्द्रसिंह राठौर, देवेन्द्र मोर्य, जगदीश वसुनिया, विपिन तिवारी, विपिन चौहान गोलू, शंभु मेक, पंकज मोदी, गौरव जोशी, अरविंद जोशी, नरेन्द्र ब्रिजवानी, अभिषेक अरोरा, ऋत्विक माली, धर्मेन्द्र धनोतिया, जसपालसिंह सिसौदिया, विजय गेहलोत पिपिलयामंडी, घनश्याम पाटीदार, शाहिद पठान, नीलेश शुक्ला, सईम पठान, मंगलेश सुर्यवंशी, ओम कुमावत, देवीलाल धनगर, आशीष भारद्वाज, घनश्याम बैरागी,  रोहित सौलंकी, शुभम चौहान, हरिश सांखला, ललितशंकर धाकड़, पवन उपाध्याय, रमेश माली सहित अन्य युवा प्रेस क्लब के सदस्यगण और पत्रकार उपस्थित थे।
Chania