Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

तीन आरोपियों को आबु से लाई मंदसौर पुलिस, खाते में मिले 38 लाख रूपऐ
पुलिस आज कर सकती है बड़ा खुलासा
मंदसौर जनसारंगी।

सौश्यल मिडिया के माध्यम से मंदसौर की महिला से दोस्ती उसे साढ़े नौ हजार की चंपत लगा दी। दोस्ती करने वाले आरोपियों ने महिला की आईडी से ही दोस्ती की थी। पूरे मामलें की शिकायत पुलिस तक पहुंचने के बाद कोतवाली टीआई अमित सोनी ने पड़ताल शुरू की और गिरोह तक पहंुचने में सफलता हासिल कर ली, इस मामलें में शहर कोतवाली पुलिस ने ने तीन आरोपियों को मांउण्ट आबु से धरदबोच लिया। हालांकि मंदसौर में इन्होंने केवल साढ़े नौ हजार की ही धोखाधडी की है लेकिन इनके खातें में 38 लाख रूपए जमा है। ऐसे में पुलिस इस राशि के बारे में पड़ताल करते हुए पता लगा रहीं है कि आरोपियों ने और किन लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है।
शहर कोतवाली के एसआई पीएस हटिला ने बताया कि मंदसौर के हैदल पति विमल बघेरवाल से आरोपी ने कविता राठौर के नाम की आईडी से टेलीग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी। इसी दौरान उसने मजबूरी का हवाला देते हुए पैसे की मांग की तो हैदल ने फोन पे के माध्यम से साढ़े नौ हजार रूपऐ उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए लेकिन जैसे ही पैसे ट्रांसफर हुए हैदल को ठगी का शिकार होने का अहसास हो गया। क्योंकि उसने पैसे ट्रांसफर करने के बाद बात की तो कविता राठौर के नाम से दोस्ती करने वाले आरोपियों ने कहा कि उन्होंने तो पैसे की मांग की ही नहीं थी उनकी आईडी हैक हो गई है। हैदल ने पूरे मामलें की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस को की जिस पर से पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया और शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने पूरे मामलें को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामलें में तीन आरोपियों को माउण्ड आबु से हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रहीं है, पुलिस के अनुसार इनके खाते में 38 लाख रूपए जमा है इससे साफ है कि इससे पहले भी आरोपी कई और लोगों को भी ठगी का शिकार बना चूके है। आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर रहीं है। रविवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी ने भी इनसे पूछताछ की। संभावना जताई जा रहीं है कि पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण राज भी पुलिस के सामने जाहिर हुए है इनका खुलासा आज होने की संभावना है।

Chania