Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

बीती रात्रि 3 बजे अयोध्या बस्ती में एक मकान की छत के सीमेंट चद्दर बांस बल्ली टूटने से गिर गए। मकान में विधवा महिला व उसके तीन बेटे सोए थे, जिन्हें चोंटे आई। गनीमत रही कोई जनजानि नही हुई। उक्त हादसे से प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल भी खुल गई। जानकारी के अनुसार सहकारी दाल मील के निकट अयोध्या बस्ती मुख्य मार्ग पर स्थित विधवा महिला डालीबाई पति रंगलाल खारोल के मकान की छत बांस बल्ली पर सीमेंट के चद्दर डालकर टिकी हुई थी। रात्रि में अचानक बांस-बल्ली टूटने से सीमेंट के चद्दर व पत्थर भर-भराकर गिर गए। इसमें डालीबाई के साथ ही उसके बेटे राजेश (30) गोपाल (25) व तूफान (17) भी दब गए। चारों को चोंटे आई। जिन्होंने अस्पताल में प्राथमिक अस्पताल में उपचार कराया। हादसे में घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
अधिकारियों से चर्चा कर की सहायता की मांग:- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने एसडीएम रोशनी पाटीदार, तहसीलदार वंदना हरित, कस्बा पटवारी दिग्विजसिंह से चर्चा कर पीड़ित परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। साथ ही हादसे में सारा सामान नष्ट हो जाने पर उनके भोजन की व्यवस्था भी की।
प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली पोल:-
विधवा के महिला के बेटे राजेश ने चर्चा में बताया कि वह जब से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु हुई उसके बाद तीन बार नगर परिषद् में मकान बनाने के लिए आवेदन कर चुके है, लेकिन अभी तक मकान बनाने की स्वीकृति नही मिली। राजेश ने बताया तीन बार आवेदन देने के बाद सैकड़ों बार नगर परिषद् में जा चुका हंू, लेकिन हर बार टरका दिया जाता है। आवास योजना का लाभ नही दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद् में जिम्मेदार प्रधानमंत्री आवास योजना का मखौल उड़ा रहे है, यह योजना वास्तविक गरीबों से कोसों दूर है। एप्रोज वाले व्यक्ति या मिलीभगत कर मकान स्वीकृत हो जाते है, कई लोगों ने तो मकान को तुड़वाकर इस योजना का लाभ ले लिया है। लेकिन पात्र हितग्राही को इसका लाभ नही मिल पाता। शासन गरीबों तक योजना को पहंुचाने के लाख दावे कर ले, लेकिन धरातल पर काम करने वाले भ्रष्ट व मक्कान कर्मचारी योजनाओं का लाभ हितग्राही तक नही पहंुचने देते। केवल योजना गरीबों का हित करने के दिखावे के लिए मात्र बनकर रह गई है।
जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए:- प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। पात्र गरीबों का इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। जिम्मेदारों ने इस योजना को मजाक बनाकर रख दिया है। सैकड़ों गरीब परिवार एसे है, जिन्हें नगर परिषद् चक्कर कटवा रही है। जोकचन्द्र ने बताया कि योजना में गरीबों के हक पर डाका डालने वाले दोषी अधिकारियों पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Chania