Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

- राजू  परिहार
 शामगढ़ पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से छह चोरी की मोटरसाइकलें बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि और भी चोरी के वाहन पूछताछ के बाद बरामद हो सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि  निपानिया फंटा मेलखेडा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर बाइक सवार ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उसका पिछा कर उसे पकड़ा। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान संदेही द्वारा अपना नाम पता व वाहन के संबंध में भ्रामक जानकारी दी जाने पर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद बाबइक सवार मुकेश उर्फ ईश्वर उर्फ मडिया पिता शोभाराम मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी बकाना को थाने लाया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि तीन दिन पहले शामगढ बस स्टेण्ड से मोटर सायकल चोरी की थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने एक और साथी मुकेश पिता मोतीलाल मीणा निवासी परासली घाटा के साथ मिलकर अन्य कई वाहन चोरी की है। इसके बाद मुकेश मीणा को भी गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से कुल छह बाइक बरामद की गई। पुलिस की इस सफलता में निरीक्षक गोपाल सुर्यवंशी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्रसिंह कनेश चौकी प्रभारी चंदवासा , प्रआर  घनश्याम, प्रआर बहादुरसिंह चन्द्रावत, आरक्षक श्रीकृष्णा, आरक्षक पवन पाटीदार, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, आरक्षक परिमालसिंह गुर्जर, आरक्षक लोकेन्द्रसिंह, आरक्षक मनीष लबाना, आर. संजय बम्बोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इन वाहनें को किया बरामद

 1 मोटरसाईकिल स्पेलेन्डर  एमपी14 बीबी 2507
2. मोटरसाईकिल पेशन प्रो  एमपी 14 एमई 5868
3. मोटरसाईकिल प्लेटिना  एमपी14 एमजेड 6356
4. मोटरसाईकिल स्पलेन्डर  एमपी14 एमजेड 3969
5. मोटरसाईकिल लाल काले रंग की एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की
6. मोटरसाईकिल डिस्कवर  एमपी 14 एमके  4579

उधर बदमाश पकड़े इधर फिर हो गई बाइक चोरी

मंदसौर जनसारंगी।
 पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों में प्रकरण दर्ज किए है। पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि अजीत कुमार पिता पारसमल निवासी पिपलियामंडी की  बाइक एमपी 14 एमके 6987 को अज्ञात बदमाश फरियादी के घर के बाहर से चोरी कर ले गए। अफजलपुर पुलिस ने बताया कि रघुवीरसिंह पिता नागुसिंह निवासी अफजलुपर की बाइक एमपी 14 एमई 5868 को अज्ञात बदमाश फरियादी के घर के बाहर से चोरी कर ले गए। पिपलियामंडी पुलिस ने अन्य मामले में बताय ाकि मनोहरसिंह पिता भारतसिंह निवासी पिपलियामंडी की बाइक एमपी 14 एमजेड 6356 को अज्ञात बदमाश फरियादी के घर के बाहर से चोरी कर ले गए।

Chania