Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

अष्टमी पर फुलांे का राजा ढाई सौ रूपऐ किलो तक बिकने की उम्मीद
मंदसौर जनसारंगी।

कोरोना संक्रमण के कारण बाजार में फूलों का व्यापार भी मंदी की मार झेल रहा था लेकिन इस बार नवरात्री उत्साह के साथ मनाऐ जाने के कारण फूलों के कारोबार में भी तेजी आई है। दस दिन पहले जो गेंदा 10 रूपऐ किलो बिक रहा था वह अीाी 40 रूपऐ किलो में बिक रहा है। फुलों का राजा गुलाब भी लगातार महक रहा है, अभी यह 150 रूपऐ किलो में बिक रहा है लेकिन दो दिन बाद अष्टमी पर्व पर यहीं गुलाब ढाई सौ रूपऐ किलो में बिकने की उम्मीद की जा रहीं है। हालांकि मंदसौर के फूलों की मांग राजस्थान में सबसे ज्यादा है यहीं कारण है कि मंदसौर में भी फूलों के दाम लगातार बढ़ रहे है। इस बार फूलों का उत्पादन कम हुआ है लेकिन मांग लगातार बढ़ रहीं है। दो दिन बाद अष्टमी, नवमी और दशहरे के बाद दीपावली पर गेंदा और गुलाब के दाम रिकार्ड स्तर पर जाने की संभावना है।
जिले में हो रही बारिश से खरीफ की फसलों के साथ ही फूलों की खेती भी प्रभावित हुई है, बारिश के कारण फूल भी खराब हो गये हैं। मांग अधिक और उत्पादन कम होने से दामों में तेजी आ गई है। वहीं मंदसौर का अधिकांश फूल राजस्थान जा रहा है। लगभग पांच दिन पहले तक गेंदे का फूल 10 से 15 रुपए किलो में भी व्यापारी नहीं खरीद रहे थे। लेकिन नवरात्र में मांग बढ़ते ही गेंदे के भाव में उछाल आ गया है। मंदसौर गोल चौराहा स्थित फूल मंडी में 30 से 40 रुपये किलो बिक रहे गेंदे के फूल के दाम राजस्थान में 50-60 रुपये किलो तक हैं। इसी के चलते मंदसौर का फूल राजस्थान के अजमेर, डूंगरपुर, निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में जा रहा हैं। अधिक मात्रा में गेंदा फूल राजस्थान जाने से मंदसौर में फूलों के दामों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले महाअष्टमी, नवमी और दशहरे पर मंदसौर में गेंदा फूल के दाम 50 रुपये और दीपावली पर दाम 70 से 80 रुपये तक होने की संभावना है। फूल विक्रेता चमन माली ने बताया कि मौसम का साथ नहीं मिलने के बाद फूलों की खेती भी बुरी प्रभावित हुई है। नवरात्र पर्व में फूलों की मांग अधिक है लेकिन आवक कम बनी हुई है, वहीं राजस्थान में मंदसौर के फूलों की मांग अधिक होने से फूल बाहर जा रहा है। इसके कारण भी मंदसौर में दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
-----------------------------------

Chania