Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

गरोठ न्यायालय ने जारी किया ट्रांजिट वारंट, अब होगी पूछताछ
गरोठ जनसारंगी।
मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस के तार मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर और इसके बाद मंदसौर जिले के शामगढ़ से जूडने के बाद सोमवार को शामगढ़ पहुंची एसीबी यानी एंटी नारकोटिक्स ब्यूरों ने शोएब पुत्र अब्दुल को लेकर मंगलवार को मुम्बई रवाना हो गई। दोपहर में गरोठ न्यायालय से ट्रांतिट वारंट जारी किया गया इसके बाद टीम उसे लेकर मुम्बई के लिए रवाना हो गई। इससे पहले शामगढ़ के माकड़ी रोड स्थित एक मकान से शोएब को गिरफ्तार करने के बाद थाने ले जाकर टीम देर रात तक शोएब से पूछताछ करती रही।
बताया जा रहा है कि मुंबई की नारकोटिक्स टीम ने 30 जून को संजू उर्फ संजीव सरकार और सलमान को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। शोएब ने संजू सरकार को एक किलो एमडीएमए और एक किलो हेरोइन उपलब्ध करवाई थी। नारकोटिक्स सेल ने संजू से एक किलो एमडीएमए और एक किलो हेरोइन जब्त की थी। वहीं सलमान से भी 150 ग्राम एमडीएमए जब्त की थी। नारकोटिक्स ने जब उन दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने शामगढ़ के शोएब से मादक पदार्थ लाना बताया था। आरोपी शोएब के पिता अय्यूब कालू शाह बीते 6 अगस्त 2021 से एक किलो एमडीएमए ड्रग तस्करी के केस में इंदौर जेल में बंद है। अय्यूब का शामगढ़ में बैंडबाजा बजाने का काम है। शादी ब्याह में बैंड बजाने वाला अय्यूब शातिर तस्कर निकला था, जो फिलहाल जेल में बंद है। आरोपित बैंड-बाजा पार्टी में काम करता था और हाईप्रोफाइल घरानों के बरातियों को ड्रग की सप्लाई करता था। उसके तार टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल और भिश्ती मोहल्ला के तस्कर रईस उर्फ रईसुद्दीन से जुड़े हैं। छह साल के भीतर अय्यूब पांच करोड़ से अधिक की ड्रग बेच चुका है। सूत्रों के अनुसार पिता के नक्शे कदम पर बेटा शोएब भी चल पड़ा था। इसी खबर के बाद मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के एक निरीक्षक सुशांत व अन्य पुलिसकर्मी सोमवार शाम को शामगढ़ आए और शोएब को हिरासत में लिया, देर रात तक शामगढ़ थाने पर पूछताछकी और सुबह उसे गरोठ न्यायालय में पेश किया, जहां से ट्रांजिट वारंट मिलते ही शाम को टीम उसे लेकर मुम्बई के लिए रवाना हो गई।
उल्लेखनिय है कि मुम्बई ड्रग केस में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन समेत कई नामी हस्तियों के बेटे-बेटी पकड़ में आऐ है। तभी से एसीबी लगातार ड्रग के धंधे की तह तक जाने की कोशिश में जूटी हुई है। इसी बीच ड्रग सप्लाय होने के तार मंदसौर जिले से जूड गऐ और एसीबी मंदसौर आकर जिले के शामगढ़ पहुंची और तस्कर के बेटे को हिरासत में लिया।

बाक्स
इधर दलौदा के पास से एमडी ड्रग्स के साथ दो धराए
ड्रग में मंदसौर का नाम मुम्बई तक चर्चाओं में है ईधर नीमच नारकोटिक्स विंग को मंदसौर जिले से पहली बार एमडी ड्रग्स पकडने में बडी सफलता हासिल की है। विंग के टीआई यशवंतकुमार सेन व एएसआई जावेद खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। रतलाम जिले के रहने वाले दो तस्करों से 450 ग्राम एमडीएमडी (मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन यानी एक्सटैसी) जब्त की है। जिसकी कीमत 45 लाख रूपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। 13 अक्टूबर तक तस्करों को रिमांड पर ले रखा है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना के आधार पर हाईवे किनारे दलौदा के पास मेघदूत ढाबे के सामने नाकेबंदी के दौरान दो बाईक सवारों को रोका। इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 450 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। मौके पर ही आरोपी फारूक पिता अजीज खां मेवाती मकनपुरा थाना जावरा  और  जावेद पिता मुश्ताक मेवाती निवासी बन्नाखेडा थाना जावरा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया। इन्होंने बताया कि ये जावरा से किसी युवक से उक्त् मादक पदार्थ लाए थे। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बाक्स
12 किलो से ज्यादा अफीम का दूध के साथ धराए नीमच के तस्कर
कमिश्नरेट की जिला पश्चिम की स्पेशल क्राइम टीम और कुड़ी पुलिस ने भाकरासनी गांव की सरहद पाली रोड पर सोमवार रात कार्रवाई करते हुए मिनी टूरिस्ट बस से 12 किलो से ज्यादा अफीम का दूध बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 19.60 लाख रुपए भी जब्त किए।यह राशि जोधपुर में अफीम सप्लाई कर एकत्र किए थे। 19 किलो अफीम कुड़ी इलाके में आसपास बेचना सामने आया है। देर रात तक पुलिस तस्करों से पूछताछ और दबिश देती रही। अफीम का दूध मध्यप्रदेश के नीमच से आना सामने आया है। एसीपी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पाली जोधपुर रोड से होकर गुजरने वाली एक मिनी टूरिस्ट बस में अवैध रूप से अफीम का दूध लाया जा रहा है।जिला पश्चिम की स्पेशल क्राइम टीम और कुड़ी पुलिस की तरफ से नाकाबंदी करवाई गई। भाकरासनी गांव की सरहद जोधपुर पाली रोड पर एक मिनी टूरिस्ट बस रुकवाई गई। गाड़ी में दो व्यक्ति सवार मिले। दोनों ने अपना नाम राहुल मारू और राहुल खाती होना बताया। गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर डिक्की में बनाए गए अलग-अलग ब्लॉक्स और छत में चद्दर हटाकर बनाए गए ब्लॉक्स में अफीम का दूध मिला।एसीपी बोरानाडा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने काफी मात्रा में अफीम कांकाणी और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर दिया। स्पेशल क्राइम ब्रांच के अनिल यादव, कुड़ी थानाधिकारी मनीष देव आदि देर रात तक कांकाणी और आसपास के इलाकों में बेचे गए अफीम के दूध को बरामद करने में जुटे थे।

डोडाचूरा के साथ तस्कर हिरासत में
मंदसौर जनसारंगी।
 कोतवाली पुलिस ने उत्कृष्ट स्कूल रोड से डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर आईपीपी 6 के पास दबिश दी गई। इस दौरान वहां मौजूद इरफान पिता लाल मोहम्मद अजमेरी निवासी बाजखेडी की तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास 20 किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Chania