Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

 मंदसौर । अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शरदोत्सव का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया । नरसिंहपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में मातृशक्ति एवं युवतियों द्वारा विशेष गरबो की प्रस्तुति दी गई और महातम्बोला का भव्य आयोजन हुआ जिसमें माइक्रो ओवन , सूटकेस , ट्राली बेग सहित 101 उपहार प्रदान किये गए। रात्रि 8:00 बजे से सांस्कृतिक मंच पर समाज की महिलाओं एवं युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक गरबों की प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुति देख पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। तत्पश्चात क्या बोला महातंबोला का भव्य आयोजन हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक उपहार प्रदान किए गए। शरदोत्सव समारोह का शुभारंभ समाजसेवी श्री नंदकिशोर अग्रवाल, विनोद गर्ग, महेश गर्ग, संजय मित्तल, सुभाष गर्ग, डॉ यश मित्तल एवं डॉ आशीष अग्रवाल ने किया। समारोह की अध्यक्षता नरेंद्र अग्रवाल ने की। पुरस्कार वितरण समारोह समाजसेवी सुरेश गर्ग, विमल अग्रवाल, दिनेश गर्ग, श्रवण अग्रवाल, राजेश मित्तल, दिनेश अग्रवाल, जितेंद्र मित्तल, डॉ दीपक अग्रवाल के आतिथ्य में हुआ। मंच पर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल, ग़लर्स क्लब अध्यक्ष निमिषा गर्ग, भी मंचासीन थी। इस अवसर पर समारोह के अतिथि नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि शरद पूर्णिमा का अपना एक विशेष महत्व होता है शरद पूर्णिमा को कोजागिरी पूर्णिमा भी कहते हैं आज की रात्रि में चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है तो वही धन की देवी कुलदेवी महालक्ष्मी रात्रि में यह देखने के निकलती है कौन जाग रहा है और वह अपने भक्तों को धन-धान्य से परिपूर्ण करने का आशीर्वाद देती है। अग्रवाल समाज अपनी परंपरा के अनुसार सभी तीज त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाज अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि शरद पूर्णिमा की शीतल चांदनी में रखी खीर खाने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं शरद पूर्णिमा का आयुर्वेदाचार्य वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं ऐसी मान्यता हैं कि इस पूर्णिमा को जड़ी बूटियों के माध्यम से तैयार की गई जीवनदायिनी रोग नाशक दवाओं को पूर्णिमा की चांदनी में रखते हैं ताकि चंद्रमा से इन दवाओं पर गिरने वाली किरणों के कारण यह दवाएं असरकारक बन जाती है और रोगी का रोग तुरंत दूर करती है। आरंभ में अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने किया। रात्रि 12:00 बजे भगवान नरसिंह जी की महा आरती की गई तत्पश्चात ढोल धमाकों के साथ शरदोत्सव का पर्व मनाते हुए खीर की महा प्रसादी वितरित की गई शरदोत्सव के आयोजन में विशेष गरबा प्रस्तुति देने वाली समस्त मातृशक्ति , युवतियों एवं लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह का संचालन ओम अग्रवाल सर तथा महातम्बोला का संचालन गोपी अग्रवाल एवं राजकुमार सिंहल ने किया ।
Chania