Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 बेटे के सामने ही तड़पते हुए हो गई मौत, आरोपी को पकड़ने की मांग लेकर चक्काजाम
शामगढ जनसारंगी।
गुरूवार की सुबह भतीजे ने अपनी ही चाची की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था इसी दौरान गुस्साया भतीजा घर के अंदर से तलवार निकाल कर लाया और चाची की गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चाची डायन होने का शक भतीजे को था इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया और मौके से भाग निकला।
मंदसौर। डायन की आशंका में शामगढ़ थाने के ग्राम नारियाखुर्द में भतीजे ने अपनी चाची की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। महिला ने अपने बेटे के सामने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। अगर लोग वहां नहीं पहुंचते तो शायद बेटे की भी हत्या कर दी जाती। कुछ लोग इसे जमीन विवाद का मामला भी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले में असल कारणों की जांच कर रही है। इधर आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर शव के साथ परिजनों ने चक्काजाम भी जाम किया।
गुरुवार सुबह विष्णु पिता बालाराम निवासी नारियाखुर्द और उसकी चाची बालाबाई निवासी नारियाखुर्द के बीच विवाद हो गया। इसके बाद विष्णु घर के अंदर से तलवार लेकर आया और उसने बालाबाई के गर्दन पर वार किया। जिसके बाद बालाबाई ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। इस दौरान मृतिका का बेटा गोविंद भी वहीं था। हत्या के बाद विष्णु फरार हो गया। टीआई गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी विष्णु को चाची बालाबाई के डायन होने की आशंका थी। इसी के चलते आरोपी ने अपनी चाची की हत्या कर दी। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा। आरोपी की तलाश की जा रही है। इधर ग्रामीणों के अनुसार परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और सुबह उपजे विवाद के बाद विष्णु ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस हत्या की असली वजह के पिछे की कडिय़ा जोडऩे में लगी है।
बेटा बोला-बउ़े पापा ने पकड़कर नीचे बैठा दिया
मृतिका के बेटे गोविंद ने बताया कि मेरे बड़े पापा बालाराम ने मुझे पकड़कर नीचे बैठा दिया। विष्णु तलवार लेकर आया और मेरी मां का गला काट दिया। वह मेरे सामने तड़प तड़प कर मर गई। मै मां को बचाने के लिए चिल्लाया तो लोग वहां आ गए। रिश्तेदारों का कहना है कि बालाराम, उसकी पत्नी, बेटा और बहू सभी ने मां बेटे को पकड़ रखा था। ये घसीटकर दोनों को लेकर हत्या करने जा रहे थे। मां को मारने के बाद बेटे की भी हत्या करने वाले थे, लेकिन अचानक से लोग वहां आ गए। जमीन को लेकर वारदात को अंजाम दिया है।
शामगढ़ में किया चक्काजाम
हत्या के बाद परिजन शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर पीएम के लिए शामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां मृतिका के परिजनों ने शव रखी ट्रॉली को बीच सड़क में खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। परिजन आरोपी को तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। पुलिस की समझाईश के बाद परिजन शांत हुए और पोस्टमार्टम कराने के लिए माने।

Chania