Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मुख्यमंत्री और केन्द्रिय मंत्री श्री तोमर ने पूर्व विधायक पाटीदार के साथ ही सिसोदिया के निवास पर भी पहुंचकर की संवेदना व्यक्त

मंदसौर जनसारंगी।
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को मंदसौर के सुवासरा में पूर्व विधायक स्व. नानालाल पाटीदार के घर गुराडिया प्रताप पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद गरोठ पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसौदिया के यहां भी शिवराजसिहं पहुंचे।यहां उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर भी थे। गुराडिया प्रताप में श्रद्धांजलि सभा में चौहान ने कहा कि श्री पाटीदार ने पूरा जीवन लोककल्याण और समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित किया। वे सदैव अपने कार्याे के लिए याद किए जाएंगे। स्व. नानालाल पाटीदार ने 90 वर्ष तक यशस्वी जीवन जिया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस ने रुपए और शराब बांटना। भाजपा के कार्यकर्ताओं को धमकाना जैसे कई अनैतिक काम किए। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने भी अपनी बात कही। श्रद्धांजलि सभा में भानपुरा पीठ शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंदजी तीर्थ, जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, जिपं अध्यक्ष प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, तपन भौमिक, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित शोकाकुल परिवार, कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे भी मौजूद थे।
बस स्टैंड का नाम स्व. पाटीदार के नाम पर होगा
गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुवासरा बस स्टैंड का नाम स्व. नानालाल पाटीदार के नाम पर होगा। वहीं कही जगह देखकर उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। स्व. पाटीदार ने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में समर्पित कर दिया। स्व. नानालाल पाटीदार ने 90 वर्ष तक यशस्वी जीवन जिया। उनके जैसी जिंदगी जीने का नसीब बहुत कम लोगों को मिलता है। पाटीदार एक परिवार के नहीं थे बल्कि एक विशाल परिवार के सदस्य थे। हम सभी को उनके रास्ते पर चलना चाहिए तथा उनके संकल्प को पूरा करना चाहिए। पाटीदार के संस्कारों का ही परिणाम है कि इस गांव में सबसे अधिक पढ़े लिखे लोग हैं। गांव से अभी तक 14 डाक्टर बन चुके हैं। संस्कार ठीक देने का परिणाम है कि आज यहां के बच्चे चमत्कार कर रहे हैं। पाटीदार के नाम से यहां पर एक ट्रस्ट भी चलाया जा रहा है जो नेत्र शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रहा है। उनके संकल्पों को पूरा कर रहा है।
कोटड़ा खुर्द भी गए सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री गुराडिय़ा प्रताप से हेलीकाप्टर द्वारा ग्राम कोटड़ा खुर्द भी गए। वहां गरोठ के पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसौदिया की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने भी पहुंचे। इससे पूर्व भोपाल से स्टेट प्लेन से मंदसौर हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से हेलीकाप्टर द्वारा गुराडिय़ा प्रताप व कोटड़ा खुर्द होकर फिर मंदसौर हवाई पट्टी पर आए। यहां से स्टेट प्लेन से रीवा के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस नेताओं को लिया हिरासत में
इसके पहले मंदसौर हेलीपेड पर सुरक्षा घेरा तोडक़र  दीपक गुर्जर सहित अन्य कांग्रेस नेता शिवराजसिंह चौहान के करीब पहुंच गए। शिवराजसिहं से मिलने से पहले ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का कहना था कि दीपक गुर्जर का नाम मुख्यमंत्री से मिलने वाले लोगों की सूची में नहीं था।
-------------------------------------------

Chania