Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कलेक्टर ने अनुमति देने से किया इंकार,
मंदसौर जनसारंगी।
 जिले सहित पूरे मालवांचल में प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ महादेव का 20 दिनी कार्तिक मेला इस बार भी नहीं लगेगा। राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन में मेले पर प्रतिबंध के चलते कलेक्टर ने इसे रेड सिग्नल दिखा दिया है। यह लगातार दूसरा साल होगा जब मेला नहीं लगेगा। हालांकि मंदिर समिति द्वारा गर्भगृह में पाटोत्सव मनाया जाएगा। नगर पालिका द्वारा मेले को लेकर पेश की गई फाइल पर कलेक्टर गौतमसिंह ने कहा कि जब तक राज्य सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा, तब तक मेला नहीं लगेगा।
वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर के चलते मेला नहीं लगा था। वहीं 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर के चलते अभी भी राज्य सरकार के कोविड प्रतिबंध लागू हैं। अतः इस साल भी कार्तिक मास में देव उठनी एकादशी से लगने वाला भगवान पशुपतिनाथ महादेव का 20 दिवसीय मेला नहीं लगेगा। नगर पालिका सीएमओ ने मेला आयोजन के लिए 35 लाख रुपये का बजट प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर गौतमसिंह के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस पर कलेक्टर गौतमसिंह ने नगर पालिका द्वारा प्रस्तुत फाइल पर स्पष्ट उल्लेख किया है कि मेला आयोजन नहीं होगा। राज्य सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन में किसी तरह का संशोधन होने पर ही मेले के आयोजन पर विचार किया जा सकता है। हालांकि मेले की तैयारियों में ही 20-25 दिन लगते हैं। और अब 14 नवंबर को ही देव उठनी एकादशी है। तो गाइड लाइन में किसी तरह का संशोधन भी होता है तो मेला नहीं लग सकता है। इसलिए इस बार भी मेला निरस्त ही रहेगा।
उल्लेखनीय है कि लगभग 54 वर्षों से मंदसौर में दीपावली के 11 दिन बाद देव प्रबोधिनी एकादशी पर 20 दिवसीय कार्तिक मेला लगता है। इसी दौरान कार्तिक पूर्णिमा पर शिवना में दीपदान भी होता है। इसमें मंदसौर, नीमच, जावरा, प्रतापगढ़, सीतामऊ, शामगढ़, सुवासरा सहित अन्य क्षेत्रों से काफी लोग आते थे। पिछले साल भी कोविड के कारण मेला नहीं लगा था और इस बार भी नहीं लग रहा है। इसके चलते व्यापारियों का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। मेले के सांस्कृतिक मंच पर भी काफी अच्छे कलाकार भी आते रहे हैं। सन 2019 में मेले का आयोजन हुआ था। सन 2018 में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए थे। मेले में लगभग 20-30 करोड़ रुपये का कारोबार होता है।
मंदिर में पाटोत्सव मनेगा
इधर श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रबंध समिति भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में देव प्रबोधिनी एकादशी से पाटोत्सव का आयोजन होगा। 14 नवंबर को एकादशी के दिन पाटोत्सव पर पूजन, अभिषेक एवं आरती के आयोजन होगे। मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार पाटोत्सव को लेकर तैयारियां की गई है। प्रतिदिन विशेष अभिषेक के साथ श्रृंगार किया जाएगा।

Chania