Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

रेक लगने का था दावा लेकिन अभी भी नहीं हो पा रहीं पूर्ति
मंदसौर जनसारंगी।
 खाद की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। सोसायटियों में खाद नहीं है। किसान परेशान हो रहे हैं। दस दिन से सोसायटियों में खाद नहीं पहुंची है। इधर  दीपावली पर्व के बाद अब किसान फिर खेती के काम में जुट गये और खाद की मांग बढ गई है। कृषि विभाग के जेडीए द्वारा नीमच और गरोठ में एनपीके खाद की रेक लगने की बात कहीं थी। लेकिन अब खाद नहीं आई है। अब जल्द गरोठ व नीमच में रेक नहीं लगी तो खाद की किल्लत बढेगी।
जिले में रबी सीजन की बोवनी का दौर चल रहा है। बोवनी के दौरान किसान यूरिया, डीएपी व एनपीके खाद की खरीदी के लिये सोसायटियों में पहुंच रहे है। यूरिया के बाद किसान सबसे ज्यादा डीएपी खाद ही रबी की फसलों में उपयोग करते है, लेकिन इस वर्ष डीएपी खाद की आवक नहीं हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदेशभर में ही डीएपी का संकट है। इसकी जगह एनपीके खाद की मांग अधिक भेजी जा रही है। लेकिन एनपीके और यूरिया की आवक भी जिले में थमी हुई है। जिले में रतलाम से जो खाद मिल रहा था, दीपावली की छुट्टियों सहित करीब 10 दिनों से रतलाम से भी जिले में खाद की आवक नहीं हुई है। इसके कारण सोसायटियों में भी खाद खत्म हो रहा है। कई सोसायटियां खाली हो चुकी है और किसान चक्कर लगा रहे है।
 
कलेक्टर ने किया सहायक प्रबंधक को निलंबित
बिना सूचना दिए केन्द्र पर लगा दिए ताले, किसान हुए परेशान
खाद की किल्लत से किसान वैसे ही परेशान है उपर से  प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. कुचड़ोद के सहायक प्रबंधक एवं खाद केन्द्र प्रभारी भरत दीक्षित किसानों को सूचना दिए बिना ही केन्द्र पर ताला लगाकर गायब हो गऐ जबकी संस्था के पास इफकों खाद की दो गाडिया आई थी बावजूद इसके खाद होने के बाद भी किसानों को वितरण नहीं किया और केन्द्र पर बिना किसी सूचना के ताला लगा दिया। ऐसे में कलेक्टर ने दीक्षित को निलंबित कर दिया। निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। निलबंन अवधि में श्री दीक्षित का मुख्यालय संस्था कुचड़ोद संस्था मुख्यालय पर नियत किया गया है।------------------------------------------

Chania