Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सेंट्रल ब्यूरों ऑफ नारकोटिक्स ने की कार्रवाहीं,
मंदसौर जनसारंगी।
 सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स सिंगोली ने चित्तौडगढ़ क्षेत्र से 13 किलो एमडी पाउडर जब्त किया है। पता चला है कि यह चित्तौडगढ़ से मंदसौर की तरफ आ रहा था। खैर यह नहीं कहा जा सकता कि मंदसौर में इसकी सप्लाय होना थी। जांच के बाद भी यह तथ्य साफ हो पाएगा।
मध्यप्रदेश और राजस्थान में यह अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। यह कार्रवाई चित्तौड़ जिले के ओछडी टोल नाके के पास की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि यह वही ड्रग्स है, जैसी एनसीबी की रेड में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पास पकड़ी गई थी। उप नारकोटिक्स नीमच के युवा आयुक्त संजय कुमार के आने के बाद लगातार नशीली दवाओं को लेकर कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच एमडी पाउडर के बारे में पता चला। एमपी के अलावा चित्तौडग़ढ़ के मंगलवाड़ और डूंगला क्षेत्र में आजकल के युवा इस नशीली दवा का बहुत ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। खासकर गुटका में भी यह प्रयोग हो रहा है। संजय कुमार ने बताया कि तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड के बारे में पता चला। 5 से 6 महीने की कड़ी निगरानी के बाद सूचना मिली कि एक कार में एमडी ड्रग को चित्तौडग़ढ़ से होते हुए मंदसौर ले जाया जा रहा है। चित्तौडग़ढ़ के ओछड़ी टोल नाके के पास केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सिंगोली टीम ने नीमच टीम के अधिकारियों के सहयोग से एक टीम गठित कर वहां कड़ी निगरानी रखी। गाड़ी का पीछा कर उसे ओछड़ी टोल नाका के पास रोक दिया गया। जब तलाशी ली गई तो एक बैग में 13 पॉलिथीन रखे हुए थे। जिसमें भूरे और सफेद रंग के रवादार पाउडर थे। चेक किया तो वह एमडी पाउडर निकला। तौल करने पर 13 किलो 390 ग्राम यह नशीली दवा पाई गई।
आरोपी जयपुर जेल में भी 10 साल की सजा काट चुका है
गुलाब सिंह इन सभी कामों का मास्टरमाइंड था। 89-99 में उसने एमकॉम की पड़ाई करने के बाद 90 के दशक में बैंक में नौकरी की। तभी से उसने अफीम और डोडा चूरा की तस्करी शुरू कर दी। इसके बाद उसने हेरोइन तस्करी का काम शुरू किया। इस दौरान जयपुर नारकोटिक्स ने गुलाब सिंह को पकड़ लिया। इसी मामले में वह जयपुर जेल में भी 10 साल की सजा काट चुका है। गुलाब सिंह इन दिनों में ड्रग्स को लेकर काफी एक्टिव था। छोटे-छोटे पैडलर से ऐप के जरिए बात किया करता था। इसीलिए सभी नारकोटिक्स अधिकारियों के पकड़ से काफी दूर था।

Chania