Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

जिला अस्पताल 70 फिसदी से संतुष्ट, गरोठ को 82.38 नंबर
मंदसौर जनसारंगी।
 कायाकल्प की टीम के आने से पहले सरकारी अस्पतालों ने स्वमूल्यांकन कर खुद को नंबर दिए। इसमें गरोठ अस्पताल ने अपने आपको जिला अस्पताल से कई बेहतर बताया। गरोठ अस्पताल ने खुद को 82.38 फिसदी नंबर दिए है तो वहीं जिला अस्पताल ने 70.57 फिसदी नंबर। खैर कौन कितने पानी में है, इसका निर्णय कायाकल्प की टीम निरीक्षण के बाद ही करेगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। जिसमें कायाकल्प की टीम के निरीक्षण के दौरान अच्छे अंक मिलने पर सरकारी सुविधाएं भोपाल से मुहैय्या कराई जाती है।
जिला अस्पताल में कायाकल्प अंतर्गत स्व मूल्यांकन का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं इस बार जिले के कई सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी कायाकल्प अभियान में शामिल किया है। शुरुआत में इन केंद्रों को सेल्फ असेसमेंट (स्व मूल्यांकन) के लिए कहा गया है। इसके लिए उनके पास सेल्फ असेसमेंट फॉर्म भेज गए थे। उसमें सफाई, लाइफ सेविंग सिस्टम, इमरजेंसी सेवा, 24 घंटे चिकित्सक ड्यूटी, एम्बुलेंस, पर्याप्त बेड संख्या, इलाज के आधुनिक साधन, इंफ्रास्ट्रक्चर व पेस्टिसाइड कंट्रोल को लेकर मार्किंग की जाना थी। जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों ने स्वमूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसकी रिपोर्ट अब जिला मुख्यालय पहुंचाई जाएगी। इसके बाद यहां से भोपाल जाएगी।
भोपाल से आएगी टीम
 स्वमूल्यांकन प्रक्रिया के बाद असली चुनौती कायाकल्प की टीम के सामने अपने आपको बेहतर साबित करने की होगी। स्वास्थ्य विभाग से भोपाल की टीम निरीक्षण करने आएगी और इनका वास्तविक मूल्यांकन करेगी। यदि मूल्यांकन में जिस केंद्र को 70 फीसदी से ज्यादा अंक मिलेंगे उसे रिवार्ड, अन्य उपकरणों की सुविधा सहित अन्य लाभ दिए जाएंगे।
खुद को 70 प्रश अंक भी नहीं दे पाए
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को स्वमूल्यांकन प्रक्रिया सहज रूप से दर्शा रही है। भानपुरा सिविल अस्पताल को इस बार 70 फीसद से कम अंक दिए गए है। इसके अलावा जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो ऐसे है जो 70 फीसद अंक के आंकड़े तक ही नही पहुच पाए।
किसने अपने आपको कितने नंबर दिए
- जिला अस्पताल को 70.57 फीसद अंक तो गरोठ सिविल अस्पताल को 82.38 फीसद अंक स्वयं अधिकारियों ने दिए हैं ।
-वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ, सुवासरा, नारायणगढ़, मल्हारगढ़, नगरी, धुंधडका और शामगढ़ को 70 फीसद से कुछ अधिक अंक संस्था के जिम्मेदारों ने स्वंय दिए हैं।
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साबाखेड़ा, पिपलिया मंडी, संजीत, नाहरगढ़, बूढ़ा, टकरावद, संधारा व क्यामपुर को 70 फीसद से कुछ अधिक अंक दिए है।
-भानपुरा सिविल अस्पताल को इस बार 70 फीसद से कम अंक दिए गए है।
Chania