Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

रतलाम जनसारंगी।
रतलाम के सैलाना के देवरुंडा में पिता और उसके दो बेटों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पिता की लाठियों से पीटकर हत्या की गई और दोनों बच्चों को जिंदा ही रस्सी से मोटर बांधकर कुएं में फेंक दिया था। हत्याकांड में काका के परिवार और खेत के पड़ोसी ही शामिल थे। पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में एक महिला सहित 6 पर एफआईआर दर्ज की है। हत्या की वजह जमीन का विवाद था।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण भाभर के काका के परिवार का पुंजा उर्फ पूनमचंद, खेत के पड़ोसी रुपली खराड़ी, उसके पुत्र पीरू और दिलीप खराड़ी ,कमलेश एवं फुलजी गामड़ ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लक्ष्मण को पहले लाठियों से पीटकर मार डाला था। हाथ-पैर रस्सी से बांधने के बाद पिता की जान की गुहार लगा रहे दोनों बेटों को भी कुएं में फेंक दिया।आरोपियों का जमीन और खाल के गड्ढे में मोटर डालकर सिंचाई करने को लेकर विवाद चल रहा था। दिवाली पर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद रविवार देर रात लक्ष्मण और उसके बेटों विशाल-पुष्कर के शव उन्हीं के कुएं में रस्सी से बंधे हुए मिले थे।
मासूमों पर भी नहीं पसीजा हत्यारों का दिल
लक्ष्मण के परिजनों के अनुसार रविवार सुबह से परिवार खेती के कार्य में लगा था। विशाल (12) और पुष्कर (8) अपने पिता लक्ष्मण के साथ खेत पर आए थे। जमीन के सीमांकन को लेकर खेत के पड़ोसी पीरु और दिलीप खराड़ी से विवाद चल रहा था। इसमें काका के परिवार का पुंजा भी पीरू और दिलीप की मदद कर रहा था। इसकी रंजिश में आरोपियों ने लक्ष्मण के कुएं पर पहुंच कर उसे लाठियों से पीटकर मार डाला। कुएं के पास पड़ी मोटर की रस्सी से हाथ पैर बांध कर दोनों बच्चों के साथ लक्ष्मण को कुएं में फेंक दिया। आरोपियों ने बच्चों पर भी कोई दया नहीं दिखाई। कोई जिंदा न बच जाए इसके लिए आरोपियों ने रस्सी के दूसरे सिरे से बंधी भारी भरकम मोटर को भी कुंए में डाल दिया।
यह था मामला
मृतक के भाई जगदीश ने बताया था कि रविवार की सुबह सभी लोग खेत पर काम कर रहे थे। कुएं से मोटर और रस्सी बाहर निकाल कर रखी थी। वह पास में ही खेत की जुताई कर रहा था। भाई लक्ष्मण और दोनों भतीजे कुएं के पास ही काम कर रहे थे, लेकिन शाम को वह लोग दिखाई नहीं दिए। बाद में उन्हें ढूंढने जाने पर तीनों के शव कुएं में रस्सी से बंधे मिले थे।
--------------------------------------------------

Chania