Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
 जिले के सरकारी कॉलेजों की डिग्री लेने के बाद भी युवा नौकरी के लिए भटकते हैं। थकहारकर छोटी मोटी नौकरी करना मजबूरी बन जाती है। नौकरी नहीं मिलने का कारण कम नंबर आना और कम नंबर आने का कारण प्रोफेसरों की कमी। कुल मिलाकर डिग्री पोहे खाने के काम में आती है।
जिले में 10 शासकीय महाविद्यालयों में लगभग 20 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लेकिन प्रोफेसरों की कमी लम्बे समय से बनी हुई है। सभी कॉलेजों में मिलाकर करीब 40 प्रतिशत पद खाली हैं। भानपुरा कॉलेज में सबसे बुरे हाल हैं। यहां सभी छह पद खाली हैं। यह कॉलेज अतिथि प्रोफेसरों के भरोसे है। राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में प्राध्यापकों के पांच एवं सहायक प्राध्यापकों के 10 रिक्त हैं। कन्या महाविद्यालय में कुल 20 पद में से आठ रिक्त हैं। अलग-अलग विषयों के आधार पर पद स्वीकृत हैं, लेकिन अधिकांश रिक्त हैं। प्रोफेसरों की कमी सभी कॉलेजों में है। जिले के सभी 10 कॉलेज में मिलाकर कुल पद 179 हैं। इनमें 14 प्राध्यापक एवं 165 सहायक प्राध्यापक हैं। इसमें प्राध्यापक नौ और सहायक प्राध्यापक 98 जबकि प्राध्यापकों के पांच पद व सहायक प्राध्यापकों के 67 पद रिक्त हैं। इतने अधिक पद खाली होने से कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था अतिथियों के कंधों पर ही अधिक टिकी हुई है। कम स्टाफ के साथ ही परीक्षा की तैयारियां, निर्वाचन में डयूटी आदि कार्य भी प्रोफेसरों से करवाये जा रहे हैं, ऐसे में पढ़ाई व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही हैं। अगर जितने विद्यार्थी कॉलेजों में अध्ययनरत हैं वे सभी कक्षाओं में पहुंच जाए तो उस मान से इतने प्रोफेसर किसी भी कॉलेज में नहीं हैं।जिले के अधिकांश शासकीय कॉलेजों में विद्यार्थियों की पढ़ाई की व्यवस्था अतिथि विद्वानों के भरोसे ही है। जिले में प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों के 72 पद खाली हैं। प्रोफेसरों कमी की पूर्ति को अतिथि विद्वानों की नियुक्ति से कुछ पूरी की जा रही है।
बॉक्स
शास. महाविद्यालय मंदसौर
प्राध्यापकों के कुल पद-14
सहायक प्राध्यापकों के कुल पद-65
कार्यरत प्राध्यापक-नौ
रिक्त पद प्राध्यापक-पांच
सहायक प्राध्यापकों के कुल पद-65
कार्यरत सहायक प्राध्यापक-55
रिक्त पद सहायक प्राध्यापक- 10
बॉक्स
शास. कन्या महाविद्यालय मंदसौर
सहायक प्राध्यापकों के कुल पद-20
कार्यरत-12
रिक्त-आठ
शास. महाविद्यालय पिपलियामंडी
सहायक प्राध्यापकों के कुल पद-14
कार्यरत-सात
रिक्त-सात

Chania