Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कलेक्टर के आदेश का पहले दिन ही पालन शुरू, मौके पर ही लगाया दूसरा डोज
मंदसौर जनसारंगी।
यूरोपियन देशों में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। देश में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए प्रशासन जल्द से जल्द सभी लोगों को कोरोना का दूसरा डोज भी लगाने की तैयारी में है। लेकिन लोग इसके पति ना तो जागरूक दिखाई दे रहे हैं और ना ही सेकंड डोज के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे में मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने शासन के अधिनस्त मंदिरों में बिना वैक्सीनेशन प्रवेश नहीं देने का आदेश दिया है इसका पालन पहले दिन से ही शुरू हो गया । भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देखे गऐ इसके बाद ही प्रवेश दिया गया।
कलेक्टर के आदेश का पालन करवाने के लिए शुक्रवार को पशुपतिनाथ  मंदिर मैं दर्शन करने आने वाले भक्तों को रोका गया और यदि दूसरा  डोज नहीं लगा था उन भक्तों से  अनुरोध किया कि परिसर में ही कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है दूसरा डोज लगवाकर ही मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रवेश करें।
उल्लेखनिय है कि कोरोना वैक्सीनेशन  को लगाने के लिए मंदसौर जिले में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने कमर कस ली है लगातार जिला कलेक्टर गौतम सिंह एवं मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया सामाजिक ,स्वयंसेवी ,व्यापारिक संगठनों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज को लगाने के लिए मीटिंग कर रहे  है ओर माहौल निर्मित कर रहे हैं जिसके सकारात्मक  परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
जिला कलेक्टर गौतमसिंह के आदेश के बाद मंदसौर के  पशुपतिनाथ मंदिर एवं भानपुरा के दुधाखेड़ी माताजी मंदिर सहित सभी शासकीय मंदिरों में इस प्रकार की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है यदि कोरोना का द्वितीय  डोज नहीं लगा है तो ऐसे भक्तों को मंदिर में प्रवेश से रोका जा रहा है और मौके पर ही मंदिर परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय  डोज एवं प्रथम डोज दोनो की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है वहीं पर कोरोना वैक्सीनेशन भी लगाई जा रही है।
 दूसरी ओर मंदसौर के संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदनलाल जोशी सभागार में लगातार कोरोना वेक्सिनेशन लगाए जाने का कार्य जारी है, प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक लोग द्वितीय डोज लगवा ले।

Chania