Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

दूकानों के डाली लिए लाईनिंग, व्यापारियों से लिए आवेदन, अब होगा लॉटरी से आवंटन
मंदसौर जनसारंगी।
भगवान पशुपतिनाथ मेले को सजाने की तैयारी नगर पालिका ने पूरी कर ली है। शनिवार को नपा टीम ने दूकानों के लिए लाईनिंग डाली और व्यापारियों से भी आवेदन प्राप्त किए, दिनभर में 274 व्यवसाईयों में फार्म खरीदे। रविवार को भी शाम छह बजे तक फार्म वितरण एवं जमा होंगे। इसके बाद लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। मेला परिसर में झूले-चकरी भी लग रहे है। आज देव प्रबोधनी एकादशी से होने वाले मेले में सुबह 10 बजे मेनपुरिया आश्रम के संतों एवं अन्य अतिथियों द्वारा मंदिर की दीपमालिका जलाकर 20 दिवसीय पाटोत्सव मेला का शुभारंभ किया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण इस साल पहले जिला प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से मेले की तैयारियां शुरू हुई। आज रविवार को देव प्रबोधनी एकादशी है। प्रतिवर्ष इसी दिन पाटोत्सव मेले के साथ ही नपा द्वारा भी मेले का शुभारंभ किया जाता है। लेकिन इस साल मेले की अनुमति में देरी होने से अब नगरपालिका आनन-फानन तैयारी कर रही है। बिजली, पानी की व्यवस्था के लिये कार्य चल रहा है। एक दिन पहले मेला परिसर को जेसीबी से एक समान करने के बाद शनिवार को नपा ने मेले की अस्थाई दुकानों के निर्माण के लिये ले आउट डाला। कोरोना से बचाव को देखते हुए इस साल मेले में 253 दुकाने ही लगेगी। एक दुकान छोड़कर दुकान लगाई जा रही है, ताकि एक स्थान पर लोगों की अधिक भीड़ न हो। ले आउट व अन्य तैयारियों में दिनभर नपा अमला जुटा रहा। सुबह से शाम तक कुल 274 व्यवसाईयों ने फार्म खरीदे है। नपा के अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक दुकान के लिये व्यवसाईयों से पूर्व निर्धारित 1000 रुपये अमानत राशि एवं 1100 रुपये दुकान का किराया लिया जा रहा हैं। आज रविवार को भी शाम को छह बजे तक फार्म वितरण होंगे तथा फार्म जमा भी किये जाएंगे। अब रविवार शाम को या सोमवार को दुकानों का आवंटन होगा। इसके बाद उम्मीद है कि पूर्णिमा तक मेला सज जाएगा। पूर्णिमा के अवसर पर शिवना नदी में टाटियां प्रवाहित करने के लिये जिलेभर से महिलाएं व युवतियां सहित ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंचते है। इसी को देखते हुए नपा तेजी से तैयारियों में जुटी हुई है। मेला परिसर में 27 झूले-चकरी लगेगे, इसको लेकर संचालक भी तैयारियां कर रहे है। साथ ही मंदिर के समीप स्थित शिवना नदी पर बनी बड़ी पुलिया पर सात-सात फिट की जालियां लगाई जा रही है, ताकि किसी तरह के हादसे न हो सके।
पशुपतिनाथ मंदिर पर 20 दिवसीय पाटोत्सव मेले का आज शुभारंभ होगा। मंदिर प्रबंधक राहुल रूनवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे मेनपुरिया आश्रम के संतगण एवं विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर गौतमसिंह व अन्य अतिथियों द्वारा भगवान पशुपतिनाथजी की पूजा-अर्चना कर दीपमाला की लाइटिंग को शुरू कर पाटोत्सव मेले का शुभारंभ करेंगे। शनिवार को मंदिर पर साज-सज्जा चलती रही। मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है।
Chania