Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासन की कपिलधारा योजना के तहत कुआ खुदाई के पांच माह बाद भी कुशल मजदूरी की राशि नही मिलने से हितग्राही व मजदूर परेशान है। जिम्मेदार शासन की योजना में उदासीनता बरत रहे है। राशि नही मिलने पर सीएम हेल्पलाइनल पर शिकायत की तो अब ग्राम पंचायत सचिव उन पर शिकायत उठाने का दबाव बना रही है। इधर जनपद सीईओ का कहना है मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राशि डलवाने के लिए तीन बार दे चुके दस्तावेज:-
गांव लूनाहेड़ा निवासी नरेश कुमावत ने आरोप लगाया कि उनके भाई कृष्णकुमार पिता रामचन्द्र कुमावत ने मई 2021 में शासन की योजनानुसार कपिलधारा के तहत कुआ खुदवाया था। जिसमें 1 लाख 90 हजार की राशि तो मिल गई, लेकिन कुशल मजदूरी की राशि 40 हजार रुपए अभी तक मजदूरों के खातों में नही आई है। इस कारण मजदूर उन्हें परेशान कर रहे है। तीन बार ग्राम पंचायत को राशि डलवाने के दस्तावेज देने के बाद भी राशि नही डाली गई और अब पुनः उन्हें दस्तावेज देने की बात कही जा रही है। राशि नही मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो शिकायत उठाने के लिए पंचायत सचिव दबाव बना रही है। कुमावत ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव कह रही है कि शिकायत उठाने के बाद ही मैं राशि डलवाने के लिए ऑनलाइन दस्तावेज डालूंगी।
छोटे-छोटे काम के लिए भटक रहे ग्रामीण:-
कुमावत ने आरोप लगाया ग्राम पंचायत में सुविधाएं नही होने से छोटे-छोटे कामों के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता है। समग्र आईडी में नाम तक समय पर नही जोड़े जाते। कपिलधारा में कुए निर्माण में मजदूरी के मस्टर नही भरे जाते, कम्प्युटर व इंटरनेट सुविधा भी नही है, नालियों की सफाई नही होती व सीसी सड़क भी कई जगह अधूरी पड़ी है। ग्रामीण शिकायत करते है तो उन पर दबाव बनाकर शिकायत उठवा ली जाती है।
आरोप गलत, मैं काम करवा दूँगी:
ग्राम पंचायत सचिव सुधा मेघवाल का कहना है मुझ पर लगाए गए आरोप झूंठे है। पहले सचिव रहे दशरथ मालवीय के कार्यकाल में कुआ खुदवाया था। मेरे पास कुशल मजदूरों की राशि डलवाने के लिए मजदूरों के दस्तावेज नही आए है। अगर आएंगे तो मैं ऑनलाइन जमा कराकर काम करवा दूँगी।
जांच कर दोषी पर होगी कार्रवाई:-
जनपद सीईओ मेहरबानसिंह का कहना है कुआ खुदाई के बाद राशि के बिल ग्राम पंचायत सचिव को ऑनलाइन डलवाना होते है, दो माह बाद राशि हितग्राही व मजदूरों के खातों में आ जाती है। अगर दस्तावेज देने व शिकायत के बाद भी राशि नही डली तो जांच की जाकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Chania