Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पुलिस ने छोडा सीबीएन ने पकडा, कप्तान ने टीआई को किया निलंबित
मंदसौर जनसारंगी।
काले सोने की तस्करी के लिए ख्यात मंदसौर जिले में खाकी खेल करने से बाज नहीं आ रहीं है। यहीं कारण है कि अपनी ईमानदारी के लिए पहचान बनाने वाले कप्तान की साख पर भी बट्टा लग रहा है। हालांकि कप्तान सख्ती दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है और मामले सामने आते ही कार्रवाहीं कर रहे है। बुधवार सुबह भी एसपी ने मल्हारगढ़ टीआइ नरेंद्र यादव को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया। उन पर आरोप है कि मल्हारगढ़ में जांच के दौरान लगभग 37 क्विंटल डोडाचूरा से भरा ट्रक छोड़ दिया था, जिसे बाद में नीमच में नारकोटिक्स विभाग के दल ने पकड़ लिया था। इस मामले में नारायणगढ़ थाने की पुलिस भी जांच के घेरे में हैं। मल्हारगढ़ एसडीओपी टीसी पंवार को एक सप्ताह में जांच कर देने को कहा है। डोडाचूरा के ही मामले में संदिग्ध आचरण के चलते बूढ़ा चौकी प्रभारी भी लाइन अटैच हो चुके हैं।
बिते कुछ सालों में माफियाओं और पुलिस का गठजोड़ चल रहा है, मादक पदार्थो की तस्करी में पुलिस के खेल लगातार उजागर हो रहे है। यहीं कारण है कि पुलिस के छोटे से आरक्षक से लेकर अधिकारी तक घूम फिर कर मंदसौर जिले में ही आने की जुगत लगाते है लेकिन पिछले कुछ समय पूर्व जिले में पदस्थ हुए कप्तान सुनिल कुमार पाण्डेय ने इस पर सख्ती के साथ लगाम लगाने की कोशिश की है लेकिन फिर भी खाकी अपने खेल से बाज नहीं आ रहीं है। बुधवार सुबह भी एसपी को मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा डोडाचूरा का ट्रक छोड़ने की जानकारी मिली तो मल्हारगढ़ एसडीओपी टीसी पंवार से मिले प्रारंभिक प्रतिवेदन पर मल्हारगढ़ टीआइ नरेंद्र यादव को निलंबित कर लाइन में आमद देने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने को भी मना कर दिया। इस मामले में एसपी को शिकायत मिली थी सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में मल्हारगढ़ पुलिस ने एक ट्रक रोका था जिसमें 37 क्विंटल डोडाचूरा भरा था उसे किसी का फोन आने पर छोड़ दिया गया। बाद में वहीं ट्रक नीमच जिले में नारकोटिक्स विभाग के दल ने पकड़ लिया।
बताया जाता है कि नारकोटिक्स विभाग के नीमच स्थित दल ने सूचना मिलने पर नीमच-सिंगोली मार्ग पर ग्राम नेवड़ से लगभग दो किमी कच्चे रास्ते पर एक ट्रक से 187 कट्टे में भरा 37 क्विंटल डोडाचूरा जब्त़ किया है। मंगलवार अल सुबह ट्रक को जेतपुरिया फंटे पर रोकने की कोशिश की तो चालक ट्रक को नयागांव की तरफ भगा ले गया। बाद में सगराना घाटी से वापस पलटकर नीमच हाईवे की ओर ले गया और नीमच-सिंगोली रोड पर मुड़ गया। सिंगोली रोड पर ग्राम नेवड़ से 2 किमी बाद कच्चे रास्ते पर मुड़ गए। और यहां ट्रक खडाकर अंधेरे में दोनों ट्रक सवार भाग गए। इस ट्रक में पशु आहार के कट्टों के बीच डोडाचूरा मिला हैं। ट्रक में कई नकली नंबर प्लेट भी लगी थी।
पूरे मामलें की जांच कराएंगे एसपी
बताया जा रहा है ट्रक में डोडाचूरा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील में ही किसी क्षेत्र से लोड हुआ है और उस क्षेत्र के थानेदार को इसकी जानकारी थी। सूत्रों की माने तो सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जब ट्रक मल्हारगढ़ थाने की सीमा से गुजर रहा था तो सूचना पर आरक्षकों ने रोक लिया था और टीआई को भी मौके पर बुला लिया था। हालांकि तभी टीआई के पास एक फोन आया था और ट्रक को जाने दिया गया। अब एसपी भी इसकी जांच कराएंगे कि वह काल किसका था जिसके आने के बाद ट्रक को जाने दिया गया। अगर ट्रक सही सलामत नीमच जिले से भी निकल जाता तो किसी को पता ही नहीं चलता। पर वह नीमच जिले में नारकोटिक्स दल ने पकड़ लिया। और मंदसौर जिले में इनपुट दिया तो एसपी सुनील पांडेय ने भी एसडीओपी टीसी पंवार से प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी। वह मिलते ही टीआई यादव को निलंबित कर दिया गया और अब जांच होगी। इसमें नारायणगढ़ पुलिस की भूमिका की भी जांच होगी।
पुलिस कप्तान सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि एक गंभीर शिकायत मिलने पर मल्हारगढ़ टीआइ को लाइन अटैच किया है। इस मामले में मल्हारगढ़ एसडीओपी को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। जांच में अगर नारायणगढ़ थाने की भूमिका भी सामने आई तो वहां भी कार्रवाई करेंगे। पुराने मामलों में भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई सभी पर होगी।
दो आइपीएस के नाम आने से बच गए तीन पुलिस अधिकारी
इधर शामगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट में धराए राजस्थान के तस्कर लियाकत को तो एसपी ने रासुका के तहत इंदौर सेंट्रल जेल भेज दिया है। पर शामगढ़ थाने पर पूछताछ के दौरान रतलाम रेंज डीआइजी और एसपी के सामने लियाकत ने एक एसडीओपी, तीन उप निरीक्षकों से अपने संबंधों का खुलासा किया था। इसके अलावा दो आइपीएस अधिकारियों से भी अच्छे संबंधों की बात कही थी। इस मामले में भी अभी तक पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस सूत्रों की बात माने तो दो आइपीएस अफसरों के नाम आने के बाद मामले को दबा दिया गया। और इसका फायदा एक एसडीओपी व तीन उप निरीक्षकों को भी मिल गया।

Chania