Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गायरी समाज ने बुधवार को प्रदेश के गृहमंत्री व मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम रोशनी पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गायरी समाज के विकास धगनर की झारड़ा नदी में डूबने के बाद उसे ढंूढने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों, ग्रामीणों व समाजजनों ने झारड़ा पुलिया पर जाम लगाया था। चक्काजाम करने पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया, जिसे वापस लिया जाए। ज्ञापन में बताया 14 नवंबर 2021 को झारड़ा में 15 वर्षीय बालक विकास पिता गोपाल धनगर डूब गया था जिसे ढूंढने की मांग को लेकर ग्रामीणों कांग्रेसी नेता ने 15 नवंबर 2021 को झारड़ा पुलिया पर प्रदर्शन किया था लेकिन पुलिस ने धनगर गायरी समाज के बालक के परिजनों के पक्ष में आवाज उठाकर मदद करने वाले कांग्रेस नेता शयामलाल जोकचन्द्र एवं अन्य लोगों को पर एव समाज के तहसील अध्यक्ष रामदयाल धनगर समाज के लोगों के खिलाफ झुठा केस दर्ज किया है। वह प्रकरण वापस लिया जाए यदि अगर 8 दिन में हमारा झंूठा प्रकरण वापस नहीं लिया जाता है तो मल्हारगढ़ हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा व तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन जगदीश धनगर ने किया।
यह थे उपस्थित:-
इस अवसर पर आॅल इंडिया धनगर गायरी महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र धनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष कचरुलाल चड़ावत, समरथ धनगर जोगीखेड़ा, रामदयाल धनगर गायरीखेड़ा, उदयराम धगनर लूनाहेड़ा, ईश्वरलाल धनगर लूनाहेड़ा, फकीरचन्द धनगर अरनिया जटिया, अनिल धनगर नयाखेड़ा, कैलाश पाटोला मंदसौर, कुलदीप सोनावत, महेश धनगर, अरविन्द धनगर, हरीश धनगर, कुलदीप धनगर, मनोहर धगनर मल्हारगढ़, विपिन धनगर बूढ़ा, सूरज धगनर रतन पिपलिया, विष्णु धनगर देवरी, सुनील धानगर, कचरुलाल धगनर नापाखेड़ा, उदयराम धनगर रिंछा,  आदि उपस्थित थे।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मामला:-
कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, झारड़ा निवासी आन हुपेले, दिनेश गुप्ता, राहुल धनगर श्यामलाल माली, राहुल कीथिरिया, श्यामलाल माली व मनीष साहू, नारायणगढ़ निवासी सुनील दिवाणिया, विनय कुमठ, अनूपपुरा निवासी नरसिंह नायक, खडपालिया निवासी रामदयाल धनगर, मल्हारगढ़ निवासी राजेश भारती के खिलाफ पुलिस ने झूठा प्रकरण दर्ज किया है।

Chania