Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

जगदीश राठौर-
रतलाम जनसारंगी। जिले में लगातार वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी स्टेशन रोड थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड लिया है। स्टेशन रोड थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस को मिली इस बडी सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि मोटर सायकिलों की लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए एएसपी डा. इन्द्रजीत बाकलवार और सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में टीआई किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था । थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ किशोर पाटनवाला द्वारा एक टीम का गठन कर शहर के विभिन्न मार्गों पर स्थान व समय बदलकर वाहन चौकिंग कराई गई। शुक्रवार को समय समय पर हो रही बाइक चोरी की घटनाओ के ब्ब्ज्ट फुटेज के आधार पर संदिग्ध शुभम पिता लालसिंह डामोर जाति डामोर उम्र 25 वर्ष नि. धनजी का टापरा थाना शिवगढ जिला रतलाम की तलाश कर पूछताछ करते रतलाम शहर से बाइक चोरी करना बताया जिस पर से थाना स्टेशन रोड़ के अपराध क्र.-672/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । पकडे गए आरोपी शुभम पिता लालसिंह डामोर जाति डामोर उम्र 25 वर्ष नि. धनजी का टापरा थाना शिवगढ जिला रतलाम से कड़ाई से पूछताछ पर रतलाम शहर से अनेक मोटर सायकिल चोरी करना कबूल किया गया तथा उक्त मोटर सायकिलो को अपने दोस्त मिठीया निवासी भूतपाड़ा थाना बाजना , गोविन्द निवासी राजापूरा माताजी , रावजी निवासी राजापुरा माताजी को बेचना बताया ओर मोटर सायकिले उनके खेतो मे छुपाकर रखना बताया गया । थाना स्टेशन रोड़ ,थाना माणकचौक,थाना दीनदयाल नगर ,थाना जीआरपी रतलाम,थाना जावरा शहर,मंदसौर क्षेत्र से चोरी गई कुल 30 मोटरसायकल कीमती लगभग 20,00000/- रूपये की बरामद की गई ।
आरोपी इस तरह देता था चोरी को अंजाम
आरोपी घिसी हुई चाबी साथ लेकर आता था तथा लावारिस रखी मोटर साईकिल में जिसमें चाबी लग जाती थी उसे चोरी कर ले जाता था।
गिरफ्तार आरोपी

शुभम पिता लालसिंह डामर जाति डामर उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम उमरिया थाना बाजना हा.मु. धनजी का टापरा थाना शिवगढ जिला रतलाम, पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ़्तार कर उसका आपराधिक रिकार्ड भी बताया गया जिसमे आरोपी पर जिले के कूल 50 चोरी के आपराधिक प्रकरण दर्ज है

Chania