Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी।
जनप्रतिनिधी विहीन नगर पालिका में इन दिनों पूरी तरह से रामराज्य चल रहा है। पूरा शहर अव्यवस्थाओं से भरा पड़ा है। शहर में सडकों की स्थिति खराब है, सफाई ठीक से हो नहीं पा रहीं है और नगर पालिका में कोई सूनने को तैयार नहीं है। इसकों लेकर कलेक्टर गौतमसिंह नपा सीएमओं को फटकार भी लगा चूके है। पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने पर शोकाज नोटिस भी जारी किया इसके बाद सीएमओं ने शहर के विकास में रूचि दिखाई और शुक्रवार को नपा ठेकेदारों की बैठक लेकर अधूरे निर्माण कार्यो को पूरा कराने की कवायद शुरू की। इस दौरान नपा के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे।
बैठक में सीएमओं ने ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि मंदसौर शहर में चल रहे निर्माण कार्याे को तेज गति से पूरे किये जाए, इसके साथ ही जिन ठेकेदारों ने वर्क आर्डर के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है वे जल्द निर्माण शुरू करे। जिन ठेकेदारो ने निर्माण कार्य अधूरे छोड़ रखे है वे निर्माण कार्य जल्द पूरा करें।  इस दौरान सीएमओ ने नपा के तकनीकी अधिकारीयो से कहा कि वे जहां भी निर्माण कार्य शुरू किया जाना है, वहां मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करें। बैठक में सीएमओ ने ठेकेदार अशोक सैनी को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया। बैठक में नपा कार्यपालन यंत्री पीएस धारवे, सहायक यंत्री आरसी तोमर, शुभम सोनी, लिपिक अजय मारोठिया, ठेकेदार प्रभुलाल माली, मोहनउददीन शेख, सुरेश शर्मा, अंकुर सेठिया, शुभम अग्रवाल, गुलाम नागौरी आदि उपस्थित थे।

मंदसौर, सीतामऊ और भानपुरा सीएमओं को कलेक्टर ने दिया शोकाज नोटिस

शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के संबंध में कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंदसौर प्रेम कुमार सुमन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सीतामऊ  रवि गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भानपुरा गोविंद पोरवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
सीएमओं नगर पालिका मंदसौर प्रेम कुमार सुमन द्वारा शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक पीएम स्वनिधि योजना में कुल 3734 का लक्ष्य आवंटित किया गया है किन्तु श्री सुमन द्वारा 1193 ऋण प्रकरण ही बैंकों में प्रेषित किए गए है एवं वितरण कुल 590 ही किए गए है जिसकी कुल प्रगति 16 प्रतिशत है। 07 माह व्यतीत होने के बावजूद इस योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 50 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त नहीं की गई है।
सीतामऊ सीएमओं रवि गुप्ता द्वारा शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक पीएम स्वनिधि योजना में कुल 378 का लक्ष्य आवंटित किया गया है किन्तु श्री गुप्ता द्वारा 177 ऋण प्रकरण ही बैंकों में प्रेषित किए गए है एवं वितरण कुल 49 ही किए गए है जिसकी कुल प्रगति 13 प्रतिशत है। 07 माह व्यतीत होने के बावजूद इस योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 50 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त नहीं की गई है।
भानपुरा नगर परिषद सीएमओं गोविंद पोरवाल द्वारा शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक पीएम स्वनिधि योजना में कुल 585 का लक्ष्य आवंटित किया गया है किन्तु श्री पोरवाल द्वारा 55 ऋण प्रकरण ही बैंकों में प्रेषित किए गए है एवं वितरण कुल 27 ही किए गए है जिसकी कुल प्रगति 16 प्रतिशत है। 07 माह व्यतीत होने के बावजूद इस योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 50 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त नहीं की गई है।
कलेक्टर ने कहा कि इन अधिकारियों के कार्य करने की शैली में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण मंदसौर जिला पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन एवं लक्ष्य पूर्ति में बहुत पिछड़ा हुआ है। यह स्थिति अत्यंत निराशाजनक है। कारण बताओ सूचना पत्र के पश्चात भी अगर कार्य करने की शैली में उदासीनता एवं लापरवाही पाई जाती हैं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Chania