Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

चित्तौडगढ़ से रतलाम जिले के जावरा में देने वाले थे डिलीवरी
मंदसौर जनसारंगी।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाकर रतलाम जिले के जावरा में देने के लिए काला सोना लेकर आऐ दो राजस्थानी तस्करों को मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके कब्जे से दो किलो अवैध अफीम बरामद की है।
यह जानकारी देते हुए शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार की शाम प्रतापगढ़ रोड 10 नंबर नाका के निकट बाइक सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम को बरामद किया गया है।
ख रुपए बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने राजस्थान चित्तौड़गढ़ जिले के सेमलिया निवासी शिव लाल गुर्जर (26) और मथुरा लाल धाकड़ (24) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।उन्होंने अवैध मादक अफीम को गांव के ही शिवलाल गुर्जर से लिया था, जिसे रतलाम जिले के जावरा निवासी भूरा भाई को देनी थी। इससे पहले ही वे सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोतवाली पुलिस सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। काले सोने के लालच में जिले की पुलिस अपनी असल जिम्मेदारी से दूर होती जा रही है। जिले में लगातार चोरियों की वारदातों के साथ लूट हत्या जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस इन मामलों में इतनी संवेदनशील नहीं है जितनी तस्करी के मामलों में दिखाई देती है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए नारकोटिक्स विंग और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की जिम्मेदारी है, लेकिन मादक पदार्थों के मामलों में थाने ज्यादा सक्रिय दिखाई देते हैं। कई बार तस्करी के मामलों में पुलिस की मिलीभगत और तस्करों से सांठ-गांठ सामने आई है। पिछले 1 महीने में ही तस्करी के दो मामलों में आरोपों के चलते नारायणगढ़ के बूढ़ा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ को लाइन किया गया था। वहीं मल्हारगढ़ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार बूढा चौकी प्रभारी गौरव लाल को तस्करी के आरोपियों को रुपए लेकर छोड़ने और मल्हारगढ़ थाना प्रभारी द्वारा डोडा-चूरा से भरी ट्रक को छोड़ने के मामले में सस्पेंड किया गया था। थाना प्रभारी ने अपने थाना क्षेत्र से जिस ट्रक को छोड़ा था, उस ट्रक से नीमच नारकोटिक्स ब्यूरो ने करीब 37 क्विंटल डोडा-चूरा जब्त किया था।

Chania