Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

क्हा-नपा ने बगीचे के लिए आरक्षित की थी, विकास के लिए 25 भी मंजूर किए
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में भूमाफियाओं द्वारा लगातार जमीनों में खेल किया जा रहा है लेकिन फिर भी अभी तक किसी भी भूमाफिया पर कोई कार्रवाहीं नहीं कर पाया है। ऐसे में सोमवार को अभिनंदन नगर में सांई मंदिर के पीछे सालों से खुली पड़ी भूमि पर कब्जे की कोशिश हुई, इसके विरोध में क्षेत्रवासी सड़क पर उतर आऐ और विरोध करते हुए कहा कि 35 सालों से हम यहां रह रहे है नगर पालिका ने इस भूमि को बगीचे के लिए आवंटित की थी, इसके विकास के लिए 25 लाख रूपऐ भी मंजूर किए। लेकिन अब भूमाफियाओं द्वारा इस पर कब्जा किया जा रहा है। नागरिकों ने निर्माण रोकने की मांग को लेकर आंदोलन और भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी।
अभिनंदन मेन में खुली पड़ी भूमि पर सोमवार को दीपक कामरिया द्वारा निर्माण शुरू किया गया। इसी दौरान आसपास के रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध को देख पुलिस भी मौके पर पहुंची। हंगामे के बावजूद काम चलता रहा। रहवासी मधु सक्सेना, अंकुश सक्सेना ने बताया कि उक्त उभूमि पर कलेक्टर द्वारा आदेश दिये गये थे कि यहां पर कम्युनिटी हॉल या स्कूल बन सकता है। उसके बावजूद यहां पर दीपक कामरिया व कुछ अन्य लोग मिलकर 30 हजार स्क्वायर फिट में बाउंड्रीवाल बना रहे है। इन लोगों को पूरी भूमि पर कब्जा करने का अधिकार नही हैं। नपा से बाउंड्रीवाल की अनुमति भी नहीं ली है। जबकि नपा ने इस जमीन को उद्यान के लिए आरक्षित किया गया है। हमने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर रखी है, लेकिन इस मामले में जांच नहीं हो रही है। रहवासियों ने कहा कि 35 साल से यहां रह रहे है। हमारी मांग नपा ने यहां पर उद्यान पास किया था। उद्यान के निर्माण के लिए 25 लाख मंजूर किये थे, अगर बगीचा नहीं था तो 25 लाख कैसे मंजूर हो गये। निर्माण काम बंद होनो चाहिए, उक्त भूमि पर बगीचा ही बनना चाहिए। अगर निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल करेंगे। रहवासियों के आक्रोश के बावजूद यहां पर निर्माण कार्य चलता रहा।
ईधर भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे दीपक कामरिया का कहना है कि अभिनंदन मेन में यह भूमि मेरी मां लता कामरिया के नाम से है। 32 वर्ष पहले कॉलोनाइजर पुखराज जैन से खरीदी थी, रजिस्ट्री भी हमारे पास है। नपा से हमने कम्युनिटी हाल बनाने की अनुमति ले रखी है। टेक्स भी हम नपा में जमा करते रहे है। इस बीच दो-तीन साल पहले अमृत योजना में यहां पर उद्यान का निर्माण शुरू किया। सीएमओ के पास पहुंचकर दस्तावेज दिखाए। इसके बाद डेढ़ साल तक यह मामला कलेक्टर न्यायालय में रहा। पूर्व कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा हमारे पक्ष में फैसला दिया गया। हम बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहे है, लोगों द्वारा विवाद किया जा रहा है। कुछ दिक्कत है तो नपा में जाइये न्यायालय में जाइये।
Chania