Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

तीन लोगों के कब्जे से एक देशी कट्टा, कारतूस, कार समेत अन्य सामान बरामद
मल्हारगढ़ जनसारंगी।
पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए पुलिस ने तीन लूटेरों को हिरासत मंे लिया है । इनके कब्जे से एक देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतुस, एक कार व अन्य डकैती हेतु प्रयुक्त सामान जप्त किये।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की सात लोग धानमंडी हाईवे के पास कच्चे रास्ते पर बैठकर एच पी पेट्रोल पम्प मल्हारगढ पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने  दो टीमो का गठन किया और मुखबीर द्वारा बताये घटनास्थल पर कार्यवाही करते हुये मोके से आरोपी प्रहलाद पिता देवीलाल प्रजापत उम्र 25 साल निवासी चंगेरी, राहुल पिता चतुर्भुज बावरी उम्र 25 साल निवासी चंदवासा, कन्हैयालाल पिता उदयराम प्रजापत उम्र 20 साल निवासी चंगेरी को गिरफ्तार किया गया लेकिन रात्रि का वक्त होने से अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य चार आरोपी मोके से भाग गये । गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के कब्जे से से डकैती हेतु प्रयुक्त एक टाटा इंडिका कार एमपी 44 सी 0050,एक पल्सर मो.सा,एक हिरो स्पेलंडर एमपी 43 एनबी 9026,एक देशी कट्टा मय 02 जिंदा कारतुस एक तलवार व एक धारदार छुर्रा व अन्य सामान को जप्त किया गया बाद आरोपीयों के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 310/21 धारा 399,402, भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अब फरार आरोपियों दिलीप पिता लालसिंह बावरी निवासी रुपी,                              .पप्पु पिता उदयराम प्रजापत निवासी चंगेरी, .बलवंत पिता जगदीश सोलंकी नि चंदवासा,.सुरेश पिता रामसिंह सौलंकी निवासी चंदवासा की पुलिस को तलाश है।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर सुनील कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा के नेतृत्व मे एसडीओपी मल्हारगढ टी.सी. पंवार , थाना प्रभारी मल्हारगढ उनि आर एस अमलियार के निर्देशन मे आरोपियों को पकड़ने में उनि पीएस रावत,  सउनि कारुलाल प्रजापत, प्रआर 395 नेपाल सिंह , प्रआर 465 विजय परमार ,आर 419 दिलीप कुमार , आर 50 राजपाल सिंह , आर 811 बालकृष्ण बैरागी का सराहनीय योगदान रहा ।

Chania