Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

रेल मुख्यालय के 12 विभागों की टीम के साथ चित्तौडगढ़ से रतलाम तक का अवलोकन, मंदसौर में शिवना ब्रिज को देखा
मंदसौर जनसारंगी
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल शुक्रवार को रतलाम रेल मंडल दौरे पर पहुंचेे। अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान जीएम ने शुक्रवार सुबह चित्तौड़गढ़ से दौरे की शुरुआत की। जहां उन्होंनेे रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित एफओबी , लिफ्ट ,सिंह द्वार का उद्घाटन एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया । इसके बाद चित्तौड़गढ़ से रतलाम रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए जीएम नीमच और मंदसौर पहुंचे। नीमच-मंदसौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेलवे महाप्रबंधक मंदसौर के शिवना ब्रिज पर पहुंचे और यहां अवलोकन किया। इस दौरान रेल मंडल के दलोदा स्टेशन पर स्टाफ के लिये बनाये गये नये क्वार्टर का लोकार्पण किया और दलौदा से बड़ायला 84 स्टेशन के बीच जीएम स्पेशल ट्रेन से 120 किलोमीटर की स्पीड का ट्रायल भी किया गया।
जीएम आलोक कंसल के दौरे को लेकर मंदसौर स्टेशन पर भी सभी व्यवस्थाएं चकाचक की गई है। स्टेशन की रंगाई-पुताई से लेकर परिसर में बेहतर सजावट की गई है। वहीं साफ-सफाई व्यवस्था भी बेहतर की गई। बाहर परिसर में डामरीकरण किया गया वहीं दलौदा और पिपलियामंडी स्टेशनों के साथ हीं जिले के लगभग सभी स्टेशनों को चकाचक किया गया । जीएम आलोक कंसल का वार्षिक निरीक्षण दौरा सुबह 8.45 बजे चित्तौडगढ़ से प्रारंभ हुआ और पिपलियामंडी एवं मंदसौर के बीच सिंदपन में रेस्ट रूम का निरीक्षण किया। यहीं पर फाटक के समीप लगाए गये सोनल पैनल का उदघाटन भी जीएम द्वारा किया गया। इसके बाद शिवना ब्रिज का निरीक्षण किया।
मंदसौर में शिवना ब्रिज का अवलोकन करने के बाद जीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दोहरीकरण की 11 करोड़ रूपयों की योजना को  प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है इसके  रेलवे ने अक्टूबर से काम प्रारम्भ कर दिया है अगले तीन से चार सालों में चित्तौड़गढ़ से रतलाम तक के ट्रेक का दोहरीकरण पूरा कर लिया जाऐगा। दोहरीकरण के बाद स्टेशन पर फूड ओव्हरब्रिज का निर्माण किया जाऐगा। रेलवे मुख्यालय के 12 विभागों तथा डीआरएम की टीम के साथ अवलोकन किया गया है। सुरक्षा रेलवे के लिए अहम है, दौरे में हर जगह सुरक्षा के मापदंडों का अवलोकन किया गया, यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी अवलोकन किया है। सबकुछ ठीक पाया गया हैं। पिछले दौरे में जो निर्देश दिए गये थे वे सभी पूरे हो गऐ है।  यात्री सुविधाओं को लेकर जो सुझाव मिले है इनका परीक्षण कर आवश्यक निर्णय लेंगे।
ट्रेनों को सामान्य परिचालन को लेकर जीएम ने कहा कि कोविड से पहले ट्रेने बंद हो गई थी, इसके बाद हाल्ट कम किए गये है उसके पीछे कारण है ट्रेन को मेल एक्सप्रेस बना दिया गया है अथवा ट्रेन की गति बढा दी गई है। 60 प्रतिशत ट्रेने प्रारम्भ कर दी गई है, शेष ट्रेनों को प्रारम्भ किए जाने के लिए भी प्रयासरत है। मंदसौर में मिड इंडिया और संजीत मार्ग ओव्हरब्रिज का काम यदि भुगतान के अभाव में रूका हुआ है तो इसे शीघ्र ही दिखवाकर काम को शुरू करवाया जाऐगा।


Chania