Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


 मंदसौर।  समाजसेवी व धर्मनिष्ठ श्री सत्यनारायण गर्ग का 78 वर्ष की आयु में शनिवार को दुखद देहावसान हो गया । श्री गर्ग  दो माह से  इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती थे।
 इंदौर से चिकित्सकों द्वारा 27 नवंबर को  श्री गर्ग की सेवा मंदसौर लेकर जाकर करने की सलाह दी गई ।परिजन शनिवार को इंदौर से एम्बुलेंस द्वारा श्री गर्ग को मंदसौर जमीदार कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर लेकर  संध्या करीब 5:30 बजे पहुंचे और आधे घंटे पश्चात उन्होंने अपने निज निवास पर प्राण त्याग दिए ।
उल्लेखनीय है कि श्री गर्ग मंदसौर नगर ही नहीं अपितु मालवा अंचल मैं सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं।  धर्मनिष्ठ व्यक्ति होने के साथ-साथ श्री गर्ग एक कर्म प्रधान व्यक्ति थे।  श्री गर्ग के दुखद निधन की खबर जैसे ही नगर वासियों को मिली तत्काल उनके निवास पर बड़ी संख्या में  समाज बंधु स्नेहीजन एवं गणमान्य जन पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाते हुए शोक व्यक्त किया।
 श्री गर्ग की अंतिम यात्रा रविवार 28 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे जमीदार कॉलोनी स्थित अपने निज निवास से निकलेगी।
Chania