Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

6 जनवरी 2022 को पहले, 28 को दूसरे और 16 फरवरी को तीसरे चरण की वोटिंग; नामांकन 13 दिसंबर 2021 से, पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू
मंदसौर/भोपाल जनसारंगी

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शनिवार शाम 4 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। पहले चरण का मतदान 6 जनवरी 2022, दूसरे चरण का 28 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी को होगा। तारीखों की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। यह आचार संहिता ग्राम पंचायतों में ही लागू रहेगी। 9 जिलो में एक ही पहले चरण मे ंचुनाव सम्पन्न हो जाऐंगे।  7 जिलों में दो चरण में चुनाव होगे तथा 36 जिलों में तीनों चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 13 दिसंबर से नामांकन पत्र मिलने लगेंगे। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं, इसलिए इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का अधिकृत चुनाव चिन्ह उपयोग नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग अलग से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा। हालांकि, आचार संहिता के दायरे में सभी राजनीतिक दल आएंगे। मंदसौर, नीमच और रतलाम तीनों ऐसे जिले है जहां तीनों चरणों में चुनाव होंगे।
यह रहेगी प्रक्रिया
सरपंच और पंच के उम्मीदवारों को निर्वाचन कार्यालय में जाकर फॉर्म भरकर जमा कराने होंगे, जबकि जिला पंचायत के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिला और जनपद सदस्य में वोटिंग म्टड से होगी। ग्राम स्तर पर मतपत्र के जरिए वोटिंग कराई जाएगी। प्रदेश में 22 हजार 695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। इसके लिए 71 हजार 398 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। चुनाव का मेगा शो आखिरी चरण में होगा।
सभी पदों के लिए धरोहर राशि

जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन के साथ धरोहर राशि 8 हजार रुपए, जनपद के लिए 4 हजार और ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2 हजार और पंच के लिए 400 रुपए जमा करानी होगी। अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, महिलाओं को निर्धारित से आधी राशि जमा करनी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने जाते समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम दो लोग ले जा सकेंगे। कार्यालय जाते समय दो वाहनों का ही प्रयोग कर सकते हैं।

9 जिलों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न होंगे

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, निवाड़ी, अलीराजपुर, पन्ना, नरसिंहपुर, हरदा और दतिया।
इन 7 जिलों में दो चरणों में चुनाव होंगे

जबलपुर, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर और देवास।
36 जिलों की पंचायतों में 3 चरणों में

इनमें राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, झाबुआ, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, शहडोल, भिंड और मुरैना।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम

प्रथम चरण के चुनाव के लिए 13 दिसंबर 2021 से नामांकन पत्र मिलेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
पत्रों की जांच 21 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से होगी।
23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
23 दिसंबर को नाम वापसी के ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी। उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
6 जनवरी 2022 को मतदान होगा।

दूसरा चरण

चुनाव के लिए 13 दिसंबर 2021 से नामांकन पत्र मिलेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रहेगी।
पत्रों की जांच 21 दिसंबर को सुबह 10रू30 बजे से होगी।
23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
23 दिसंबर को नाम वापसी के ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी। उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
28 जनवरी 2022 को मतदान होगा।
तीसरा चरण

चुनाव के लिए 30 दिसंबर से नामांकन पत्र मिलेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2022 रहेगी।
पत्रों की जांच 7 जनवरी को सुबह 10रू30 बजे से होगी।
10 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
अंतिम सूची 10 जनवरी को ही जारी की जाएगी। चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
मतदान 16 फरवरी 2022 को होगा।
कैसे होगी मतगणना

पंच और सरपंच पद के मतों की काउंटिंग मतदान के बाद पोलिंग बूथ की जाएगी।
जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर होगी।
यहां लिए जाएंगे नामांकन पत्र

जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद सदस्य के जिला विकासखंड मुख्यालय, पंच और सरपंच पद के लिए विकासखंड और कलस्टर मुख्यालय पर लिए जाएंगे।
बाक्स टेबल नुमा ही जाऐगा
मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले के विकासखण्ड में कब कहा चुनाव
मंदसौर जिला

विकाखण्ड   कब होंगे चुनाव
मंदसौर      पहला चरण
सीतामऊ दूसरा चरण
भानपुरा दूसरा चरण
गरोठ तीसरा चरण
मल्हारगढ़ तीसरा चरण
नीमच जिला
नीमच पहला चरण
जावद दूसरा चरण
मनासा तीसरा चरण
रतलाम जिला
आलोट पहला चरण
बाजना दूसरा चरण
सैलाना दूसरा चरण
रतलाम तीसरा चरण
जावरा तीसरा चरण
पिपलोदा तीसरा चरण
------------------------

Chania