Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच अब जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला सड़कों पर उतर गया है। अस्पतालों में तैयारियां तेज हो गई है। आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की धूल साफ की जा रही है। बेड व्यवस्थित किए जा रहे हैं। अभी कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनने व अन्य सावधानियां अपनाने के लिए जोर दिया जा रहा है। इधर विदेश से शनिवार तक जिले में 11 लोग पहुंचे हैं उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। 9 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है बाकी की रिपोर्ट का इंतजार है। निगेटिव होने के बाद भी सभी को सात दिन तक होम क्वारंटाइन रखा जा रहा है। दोनों समय स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच करेगी। इसके अलावा कोरोना का असर रोकने के लिए जिले में वैक्सीनेशन की गति भी तेज करने का प्रयास हो रहा है। अभी तक 6.84 लाख लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। दिसंबर के अंत तक जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लक्षित 10.23 लाख लोगों को दोनों डोज लगाने का लक्ष्‌य तय किया गया है।

जिले में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को प्रवेश करने से रोकने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। सरकारी अस्पतालों में सभी संसाधनों को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है। आक्सीजन प्लांट चलाकर देखे जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में विभिन्ना दानदाताओं के सहयोग से मिले आक्सीजन कंसन्ट्रेटर को साफ किया जा रहा है इनकों चलाकर भी जांच की जा रही है। बेड तैयार किए जा रहे हैं सेंट्रल आक्सीजन लाइनों को भी चालू कर देखा जा रहा है। कुल मिलाकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रहा है कि पहले तो कोशिश यह रहे कि कोरोना की लहर जिले में आए ही नहीं। और अगर आ भी जाए तो तत्काल उपचार भी प्रारंभ हो जाए। इधर जिले में इन दिनों विदेश से 11 यात्री आए है। इनमें एक ब्रिटेन, दो दुबई, दो सउदी अरब, एक शारजाह, तीन शिकागो से आए है। इन सभी के घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने चेकअप किया है। और सैंपल लिया था। अभी तक 9 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इसके बाद भी सभी को हिदायत दी गई है कि सात दिन घर पर ही क्वारंटाइन रहे। टीम सुबह-शाम घर जाएगी, फोन पर भी संपर्क रहेगी।

टीकाकरण पर लगा रहे जोर, लोग नहीं आ रहे

स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि जिले में बचे हुए सभी लोगों को दोनों डोज दिसंबर अंत तक लग जाए। इसके लिए गांव-गांव गली-गली प्रचार किया जा रहा हैं। घर-घर जाकर वैक्सीन का डोज लगा रहे हैं। इसके बाद भी लोग आ नहीं रहे हैं। शनिवार की स्थिति में जिले में 1.40 लाख लोगों के वैक्सीन के दूसरे डोज की तारीख आ चुकी है। पर वे आगे ही नहीं आ रहे हैं। हालांकि ओमिक्रोन की आहट के बाद शनिवार को जिले के वैक्सीनेशन सेंटर पर थोड़ी संख्या बढ़ी है। शनिवार को वैक्सीन के 11600 डोज लगे हैं जबकि आम दिनों में यह संख्या 4 से 5 हजार से आगे नहीं जा रही थी। शनिवार की स्थिति में में जिले में 6.84 लाख लोगों दोनों डोज लग चुके हैं।

Chania