Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

जिलाधीश ने अधिकारियों को दिए कार्रवाहीं के निर्देश
मंदसौर जनसारंगी।
मंगलवार को जनसुनवाई में एक वृद्ध पिता अपने ही बेटे की करतूतों से परेशान होकर कलेक्टर के पास पहुंचा और सजल नेत्रों से अपनी पीढा सुनाई। हाथ जोड़कर व्यथा सुना रहे बूजुर्ग ने कहा कि  साहब, मेरा बेटा मेरे साथ मारपीट करता है। मैं उससे बहुत परेशान हो गया हूं। भावगढ़ थाने में शिकायत करने गया था वहां की पुलिस भी नहीं सुन रही। आप ही कुछ कीजिये। इसके बाद कलेक्टर गौतमसिंह ने मौजूद अधिकारियों को पीड़ित की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह मेलखेड़ा की एक महिला भी अपनी शिकायत सुनाते हुए कलेक्टर के सामने रो पड़ी। महिला के तीन बच्चे है, अकेली रहती है, लेकिन उसे गांव के कुछ लोग उसे घर नहीं बनाने दे रहे। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस भी मदद नहीं कर रही।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर के ग्राउंड फ्लोर के गलियारे में आवेदन देने के लिये बैठे आवेदकों के पास कलेक्टर गौतमसिंह स्वयं पहुंचे। एक-एक आवेदक से कलेक्टर ने आवेदन लिया और उसकी शिकायत, समस्याएं भी सुनी। इस दौरान पीपलखेड़ी निवासी मांगूसिंह ने कलेक्टर को आवेदन दिया और रोते हुए बोला कि साहब, मेरा बेटा मनोहरसिंह मेरे साथ मारपीट करता है। लेकिन भावगढ़ थाना पुलिस मेरी सुनवाई नहीं कर रही है। मैं बहुत परेशान हो गया हूं। इस दौरान मांगूसिंह की आंखों से आंसू बहते रहे। इसके बाद मौजूद अधिकारियों ने वृद्ध मांगूसिंह से बात की और उनकी पीड़ा ध्यान से सुनी। पीड़ित पिता से कहा कि आपकी शिकायत का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद बुजुर्ग वहां से चला गया।
ग्राम मेलखेड़ा निवासी आशा मेघवाल भी जनसुनवाई में अपनी शिकायत सुनाते हुए कलेक्टर के सामने रोने लगी। आशा मेघवाल ने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि ग्राम मेलखेड़ा के समीप मेरे माता-पिता का आवासीय पट्टा है। मेरे तीन बच्चे है, बच्चों के साथ अकेली रहती हूं। मैंने आवासी पट्टे पर मकान बनाने के लिये कॉलम खड़े करवाये थे। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने लेटर तोड़ दिये और वे मुझे घर नहीं बनाने दे रहे है। इस संबंध में शामगढ़ थाने में भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की। आशा मेघवाल ने बताया कि मैं अब तक सात बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुकी है। गांव से मंदसौर तक आने-जाने में 800 रुपये खर्च होते। उम्मीद तो यहीं है कि अब हमारी सुनवाई हो जाएगी।
कार्रवाहीं की मांग लेकर पहुंची महिला
मंगलवारा को ग्राम रूनीजा की एक महिला अपने स्वजनों के साथ जनसुनवाई में पहुंची। महिला ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज वीडियों भेज रहा है। छह माह से उक्त युवक मेरे मोबाइल पर इस तरह के मैसेज भेज रहा है, अभी चार-पांच दिनों से बहुत परेशान कर रहा है। मामले में रूनीजा चौकी पुलिस से भी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।

Chania