Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

तीनों चरणों में होना है मंदसौर जिले में चुनाव
मंदसौर जनसारंगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने मामलें को हाईकोर्ट ले जाने के निर्देश दे दिए है ऐसे में चुनाव को लेकर भले ही अभी असमन्जस बरकरार हो लेकिन ईधर निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों को प्रारम्भ कर दिया है और उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरने लगे है। अभी तक मंदसौर जिले के तीन विकास खंड मंदसौर, सीतामऊ और भानपुरा में पहले और दूसरे चरण में चुनाव होना है इसकों लेकर अभी तक जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदो ंके लिए कुल 81 उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र दाखिल कर दिए है। जिला पंचायत सदस्य के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामाकंन दाखिल नहीं किया है।
मंदसौर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही गांव की सरकार बनने और इसका हिस्सा बनने को लेकर समीकरणों का दौर भी तेज हो गया। गांव की चौपाल पर अलाव के सहारे ठंड के दिनों में सरपंच से लेकर जनपद-जिला और पंच के लिए चर्चाओं के साथ दावेदारों का दौर शुरु हो गया। मंदसौर जिले में तीन चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होना है। जिला निर्वाचन द्वारा शांति पूर्ण चुनाव संम्पन करवाने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में प्रथम चरण के लिए मंदसौर जनपद के चुनाव होंगे जबकि, दूसरे चरण में सीतामऊ और भानपुरा के चुनाव होंगे। जबकि, तीसरे चरण के लिए मल्हारगढ़ और गरोठ जनपद के चुनाव सम्पन होंगे।
सजने लगी चुनावी चौपाल
जिले में जिला पंचायत से लेकर वार्ड पांच तक के चुनाव के लिए कई उम्मीदवार दावे कर रहे हैं। सभी अपना अपना चुनावी गणित तय करने में जुटे हैं। जिले में 439 सरपंच, 17 जिला पंचायत सदस्य से लेकर 6,621 पंच और 115 जनपद सदस्य के लिए 7 लाख 81 हजार 767 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन ने पूरी की अपनी तैयारियां करेंगे। उधर चुनाव की घोषणा से पहले ही जिला प्रशासन ने जिले में तीन चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर अपनी तैयारी और रणनीति की पूरी प्लानिंग कर ली थी। इसमें मतदान और मतगणना को लेकर मत पेटी से लेकर ईवीएम और स्ट्रांग रुम से लेकर मास्टर ट्रेनर से लेकर सेक्टर व रिटर्निंग व नोडल अधिकारियों की नियुक्ति तक कर दी गई है। तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिए मंदसौर, सीतामऊ भानपुरा और गरोठ के कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यंहा 136 मास्टर ट्रेनर ,147 सेक्टर अधिकारी, 5 रिटर्निंग अधिकारी और 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिपं सदस्य के लिए एक भी नामाकंन नहीं आया
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों ब्लाक मे जिला पंचायत सदस्य के लिए एक भी नामाकंन पत्र दाखिल नहीं हुआ है लेकिन  मंदसौर विकासखण्ड में जनपद सदस्य के लिए 1, सरपंच के लिए 33 तथा पंच के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किए है। सीतामऊ विकास खंड में जनपद सदस्य के लिए 1, सरपंच के लिए 18 तथा पंच के लिए 7 उम्मीदवारों ने तथा भानपुरा में जनपद सदस्य के लिए 3, सरपंच के लिए 6 उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किए। तीनों विकासखंड में जनपद सदस्य के लिए 5, सरपंच के लिए 57 तथा पंच के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किए है।


हाईकोर्ट मे नऐ सिरे से दायर होगी अपील

भोपाल। मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण पर अब निर्णय हाईकोर्ट, जबलपुर करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट में अपील करने का निर्देश दिया है। इस पर सुनवाई गुरुवार को होगी। इसके लिए नए सिरे से अपील दायर करनी होगी।
कांग्रेस के सैयद जाफर और जया ठाकुर ने त्रिस्तरीय पंचायत (जिला, जनपद और ग्राम पंचायत) का चुनाव 2014 के आरक्षण से कराने के विरुद्ध दायर याचिका की थी। याचिकाकर्ता जाफर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को सुना और कहा कि एक विषय को दो न्यायालय द्वारा नहीं सुना जा सकता है। इसे हाईकोर्ट ने देख लिया है, इसलिए आप मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश 2021 को हाईकोर्ट में चुनौती दीजिए। इस मामले में तत्काल सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के बाद हाईकोर्ट में अपील करने की तैयारी कर ली गई है। बीस दिसंबर तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इस याचिका में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए अध्यादेश को चुनौती दी गई थी।
याचिकाकर्ता सैयद जाफर ने अध्यादेश को चुनौती देते हुए कहा कि यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। संविधान में हर पांच साल के बाद आरक्षण नए सिरे से किए जाने का प्रविधान है। जबकि अध्यादेश के माध्यम से 2014 के आरक्षण को आधार मानकर राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है।

Chania