Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्‍य प्रदेश में एकाधिकार की स्थिति को खत्‍म करने के लिए जिलों में छोटे समूह बनाए जाएंगे। 

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में इस बार बड़े समूह बनाकर शराब दुकानों के ठेके नहीं होंगे। जिले में छोटे-छोटे समूह बनाए जाएंगे ताकि किसी का एकाधिकार न रहे। इससे प्रतिस्पर्धा भी होगी, जिससे सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। वहीं, मिलावटी शराब पर नियंत्रण के लिए ड्यूटी कुछ घटाई जा सकती है।

नई आबकारी नीति के प्रारूप पर गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह ने विचार किया। मंत्रालय में आयोजित बैठक में वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित नीति को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के प्रविधानों के बारे में बताया गया।

बैठक में इस पर सहमति बनी कि शराब दुकानों के ठेके बड़े समूह बनाकर नहीं दिए जाएंगे। इससे जिले में एक या दो समूह का एकाधिकार हो जाता है। छोटे-छोटे समूह बनाकर दुकानें नीलाम की जाएंगी। इससे सरकार को अधिक राजस्व भी मिल सकता है। बैठक में तय किया गया कि जल्द ही समूह की बैठक फिर की जाएगी, जिसमें नीति से जुड़े अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस दौरान वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, वन मंत्री विजय शाह, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Chania