Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मारवाडी युवा मंच  द्वारा चौराहे चौराहे पर  मास्क वितरित किये गये
मंदसौर । कोरोना महामारी से हम सभी को सचेत रहना है इसलिए मास्क का उपयोग हर व्यक्ति को  करना है। दो टिके भी लगवाना हैं और सैनिटाइजर का उपयोग भी करना है। सार्वजनिक  एवं  बड़े कार्यक्रमों में बगैर मास्क के नहीं जाना चाहिए । वर्तमान स्थिति में  इस महामारी से बचाव का एकमात्र साधन मास्क ही हैं।  इसलिए मास्क लगाकर ही अपने घरों से व्यक्ति बाहर निकले।
 उक्त विचार अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया ने मंदसौर में महिला शाखा द्वारा शहीद उधम सिंह चौराहा रेलवे स्टेशन रोड पर आयोजित मास्क वितरण समारोह में व्यक्त किए। श्री लखोटिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच देशभर में कोरोना महामारी के दौर में सेवा कार्य में जुटा हुआ है और विशेषकर चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक बड़े कार्य मारवाड़ी मंच द्वारा किए जा रहे हैं । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच संस्था को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बना रखा है । मंदसौर की नवगठित महिला शाखा द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु चौराहो  चौराहो पर राहगीरों को रोककर जो मास्क मुंह पर  लगाए जा रहे हैं यह बड़ा ही अनुकरणीय ओर  परोपकार का कार्य है। 
 मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी मंच द्वारा लगातार सेवा गतिविधियां संचालित की जा रही है मंदसौर शाखा द्वारा मानव सेवा हितार्थ अनेक अच्छे कार्य किए जा रहे हैं । पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी मंच के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में मंदसौर शहर में अनेक सेवा प्रकल्प किए गए हैं मंच की दोनों शाखाओं  द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार गतिविधिया संचालित की जाती है । जिससे जरूरतमंदों को लाभ मिलता हैं। 
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमन्त अग्रवाल , संजय वर्मा , श्रीमती सुनीता देशमुख ने भी अपने विचार रखे। स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ने किया तथा आभार सचिव श्रीमती किरण गणेश सोनगरा ने माना।
Chania