Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

21 दिस.को होगा पोथी यात्रा के साथ शुभारम्भ
 आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
मंदसौर। आगामी 21 से 27 दिसंबर तक श्री रामानुज कोट खानपुरा में आयोजित श्री गो भक्तमाल कथा की तैयारियों को लेकर श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में एक वृहद बैठक का आयोजन हुआ।अध्यक्षता श्री खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष श्री शिव करण प्रधान ने की,आपने प्रथम बार हो रही गौकथा का लाभ लेने का सभी से आव्हान किया।  इस अवसर पर उपस्थित नगर के गणमान्य जनों ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि नगर में प्रथम बार श्री गौ कथा का यह भव्य आयोजन होने जा रहा है। बैठक के आरंभ में ब्रह्मलीन संत श्री केशव स्वरूप जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बैठक में आयोजन की प्रस्तावना देते हुए पं. सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि रामानुज कोट के परिसर में लगभग 1 माह पूर्व ही गो कथा का आयोजन निश्चित किया गया था चूंकि मंदसौर में पहली बार गो कथा हो रही है तो अधिक से अधिक लोग गो कथा का श्रवण करें इस दृष्टि से इसे व्यापक स्वरूप प्रदान किया गया। रामानुज कोट के पं. सुदर्शन आचार्य ने गो कथा व्यास पीठ पर विराजमान होने वाले पूज्य सन्त श्री दशरथानंद जी सरस्वती महाराज का परिचय दिया तथा रामानुज कोट मंदिर के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी।कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि  नगर में प्रथम बार होने वाली गो कथा के आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई है हालांकि सीमित समय मिला फिर भी व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोग कथा सुने यह प्रयास किया जा रहा है।21 दिसंबर कथा शुभारंभ के दिन भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रातः 10 बजे परिसर से पोथी यात्रा निकलेगी जिसमें  पूज्य संतगण बगुलामुखी शक्तिपीठ खाचरोद के पीठाधीश्वर स्वामी श्री कृष्णा नन्द जी महाराज,वेदमूर्ति स्वामी श्री महेश चेतन्य जी महाराज चेतन्य आश्रम मेनपुरिया एवं महंत श्री रामकिशोरदास जी  महाराज तीन छतरी बालाजी मन्दिर व श्रीरामकथा प्रवक्ता पंडित दशरथ भाईजी भी सम्मिलित होंगे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक का रहेगा कथा स्थल खानपुरा में भावसार धर्मशाला के समीप श्री रामानुज कोट मन्दिर परिसर को पूरी तरह से समतल कर कथा पंडाल के लिए तैयार किया जा रहा है मंदिर का भी रंग रोगन कर आसपास की सफाई की व्यवस्था की गई है। कथास्थल के बाहर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है। बैठक का संचालन ब्रजेश जोशी ने किया।
बैठक में समाजसेवी व नगर के गणमान्यगण सर्व श्री सत्यनारायण सोमानी,जगदीश सेठिया,कारूलाल सोनी,डॉ. भानुप्रताप सिंह सिसोदिया,महेश गर्ग,कृष्ण चन्द्र चीचानी,राजेन्द्र अग्रवाल,डॉ. घनश्याम बटवाल,अशोक त्रिपाठी पं.अरुण शर्मा,कमल कोठारी,कमलेश सिसोदिया,दिनेश अग्रवाल,अखिलेश शर्मा, बंसीलाल टांक, अमरजीत सिंह चावला, योगेश गुप्ता,इन्द्र मोहन सैनी, दृष्टानन्द नेनवानी ने अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिये।बैठक में सर्व श्री नन्दकिशोर अग्रवाल, नन्दू भाई आडवाणी, प्रकाश सिसोदिया,संजय वर्मा, लोकेश पालीवाल,प्रदीप भाटी,कृष्ण वल्लभ त्रिपाठी,विश्व मोहन अग्रवाल,ऋषिकेश मित्तल,
मुकेश आचार्य गणेश कुमार वर्मा ओम अग्रवाल राजमल गर्ग अंकित नरेंद्र सिंह चौहान रमाशंकर शर्मा  राजेंद्र कुमार चाष्टा, प्रहलाद डगवार, हरि राव जाधव, रखबचन्द्र जैन रमेश भाटी,  नीलेश तिवारी, दीपेश आचार्य हेमंत भावसार ,दिनेश चंदवानी विजय कोठारी छगनलाल पारिख  , विजय सुराणा, धर्मेंद्र, गोविंद प्रसाद गोयल डॉ आशीष अग्रवाल संतोष गोयल, धर्मेंद्र जटिया नरेंद्र पंवार, गणपत कुमावत लोकेश ठाकुर घनश्याम सिंह तोमर आदि भी उपस्थित थे।अंत में आभार लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने माना।
Chania