Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

नारायणगढ़ (निप्र)। दो वर्ष पूर्व युवक कर्ज से प्रताड़ित युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें कोर्ट ने जेल भेजने के निर्देश दिए, इस मामले में सात आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस को तलाश है। जानकारी के अनुसार गांव गर्रावद में 29 जनवरी 2020 को भागीरथ (32) पिता नारायण मेघवाल ने पेड़ पर फन्दा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास सुसाइट नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उसने 9 लोगों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना बताया था, उनके नाम भी सुसाइट नोट में लिखे थे। मृतक ने लेख किया था कि 9 व्यक्ति हरिओम फरक्या, गोपाल मरेठा, रामनिवास पाटीदार, कचरमल राठोर, कमलसिंह, शिवनारायण पाटीदार, सोहनलाल, हीरालाल, मुकेश परिहार को मैने चेक देकर उधार रुपये लिये थे, जो पैसा वापस लोटाने पर भी दिये गये चेक वापस नहीं दे रहे हैं, चेक बाउन्स कराने की धमकी दे रहे हैं, इस कारण में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूँ। पुलिस ने मृतक की पत्नि अंगुरबाला के कथन लिये, जिसने भी अपने कथनों में उक्त 9 व्यक्ति हरिओम पिता बाबूलाल फरक्या निवासी स्टेट बैंक के सामने पिपलियामंडी, गोपाल मरेठा पिता भागीरथ मरेठा निवासी गायत्री शक्तिपीठ के पास पिपलियामंडी, रामनिवास पाटीदार, कचरमल राठौर, कमलसिंह, शिवनारायण पाटीदार, सोहनलाल, हीरालाल मुकेश परिहार आदि मेरे पति को घर आकर पैसे के लिये परेशान करते थे। हरिओम फरक्या से तीन लाख रुपये लेने है जो नहीं दे रहा है, इन्ही कारणों से मेरे पति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बयानों व सुसाइट नोट के बाद पुलिस ने 15 अगस्त 2020 को सभी 9 आरोपियांे के खिलाफ धारा 306, 34 में मामला दर्ज किया था। घटना के बाद इनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई थी। प्रदेश में सूदखोंरों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत परिजनों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने शिकायत एसपी से की जाने के बाद नाराणगढ़ थानान्तर्गत बूढा चोकी पुलिस ने बुधवार को हरिओम फरक्या व गोपाल मरेठा को गिरफ्तार कर लिया, दोनों को कोर्ट में पेश किया, जिन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।
Chania