Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम में दोनों डोज लगवाने वालों को ही एंट्री; 18 साल से कम उम्र वालों को छूट
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मध्यप्रदेश में गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शासन ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके बाद शुक्रवार को मंदसौर में भी कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी की जो अगले दो महिने तक लागू रहेगी।  सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम में दोनों डोज लगवाने वालों को ही एंट्री मिलेगी। 18 साल से कम उम्र वालों को इसमें छूट दी गई है।
सौर कलेक्टर गौतमसिंह ने आदेश जारी कर दिए। इसके तहत जिम, स्वीमिंग पूल, जिम, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और कोचिंग क्लासेस में दोनों डोज लगवाने वालों को ही एंट्री मिलेगी। 18 साल से कम उम्र वालों को थोड़ी छूट मिलेगी। मार्केट और मॉल आने-जाने पर पाबंदी नहीं है। स्कूल और हॉस्टल खुले रहेंगे। इसके साथ ही समस्त उघोगो एवं औघोगिक मजदूरों, उघोग हेतु कच्चा, तैयार माल, उघोग के अधिकारियों, कर्मचारियों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। समस्त केमिस्ट, अस्पताल, नर्सिग होम, मेडिकल इन्श्योरंेस कम्पनीज अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाऐ एवं अत्यावश्यक सेवाओं के लिए आवागमन से छूट रहेगी, इसी प्रकार अन्तर्राज्जयीय, अर्न्तजिला अथवा जिले के अंतर्गत यात्री, सेवा, अथ्वा सामग्री के परिवहन बगेर किसी बाधा के प्रचलित होंगे, उनमें रात्रिकालीन कर्फ्यू का बंधन नहीं रहेगा।  समस्त मार्केट, प्लेस एवं मॉल के दुकानदारों तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों तथा उनके कर्मचारियों के लिए टीके की दोनो डोज आवश्यक रहेगी।
 
नीमच में कोविड की दस्तक से मंदसौर में दहशत
नीमच में कोविड की एक बार फिर दस्तक होने से मंदसौर में भी दहशत है हालांकि फिर भी लोग जागरूक होने को तैयार नहीं है। जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर का कहर भी बरस गया लेकिन फिर भी मास्क पहनने व दो गज की दूरी का पालन करने में कोताही बरती जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात से नीमच आए दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद मंदसौर जिले में भी हलचल शुरू हो गई है। इधर रतलाम जिले में भी कोरोना का मरीज मिल चुका है। ऐसे में अब बीच में बसे मंदसौर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि किसी भी तरह से नए वेरिएंट से बचे।

Chania