Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

प.पू. डॉ. देवेन्द्र शास्त्री के मुखारविन्द से सात दिवस तक बहेगी धर्म की गंगा
    मन्दसौर। रविवार से श्री माहेश्वरी धर्मशाला में श्रीमद् भागवत भक्ति महोत्सव (भागवत कथा) का शुभांरभ हुआ। भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य पं. डॉ. देवेन्द्रजी शास्त्री ने व्यासपीठ पर विराजित होकर धर्मालुजनों ने भागवत कथा का रसपान कराया। कथा शुभारंभ के पूर्व श्री नारायण भक्ति संघ मंदसौर के द्वारा मंदसौर नगर में विशाल व भव्य पौथी व कलश यात्रा निकाली गई। कई वर्षों के बाद मंदसौर में भागवत कथा शुभारंभ पर इतनी विशाल व भव्य पौथी व कलश यात्रा निकाली। इस पौथी यात्रा का प्रारंभ गांधी चौराहा के समीप स्थित जनजन की आस्था के केन्द्र तलाई वाले बालाजी मंदिर से किया गया। तलाई वाले बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर यह  पौथी व कलश यात्रा दवा बाजार रोड़ जिला चिकित्सालय के सामने, गांधी चौराहा, युवराज क्लब  रोड़ बस स्टेण्ड बालाजी मंदिर चौराहा, कालाखेत रोड़, नयापुरा रोड़ होते हुए श्री माहेश्वरी धर्मशााल पहंुची। कथा शुभारंभ पर श्रीमद् भागवत कथ के यजमान महेशचन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, भुदेव शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा परिवार ने भागवत पौथी एवं भगवान श्री गणेशजी का विधिवत पूजन किया। कथा के यजमान परिवार ने  पौथी व कलश यात्रा के पूर्व तलाई वाले बालाजी मंदिर में विराजित भगवान बालाजी महाराज की भी विधि विधान के सथ पूजा अर्चना की।
    कथा शुभारंभ के  पश्चात् श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य पं. डॉ. देवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत केवलल एक ग्रंथ नहीं बल्कि पूरे सनातन धर्म का सार हैं भागवत कथ को जो भी श्रवण करता है उसके पापकर्म का नाश होात है तथा मानव पूण्य कर्म की ओर प्रवृत्त होता है। भारत वर्ष में 18 पुराण एवं 4 वेद है। श्रीमद् भागवत इन सभी पुराणों का सार है। जो भी मानव पूरे मनोभाव से श्रीमद् भागवत श्रवण करते है वह मृत्यु के भय से दूर हो जाते है तथा ईश्वर उपासना की ओर प्रवृत्त होते है। मंदसौर में कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी विराट कथा का आयोजन हो रहा है। इस कथा के आयोजन में नारायण भक्ति संघ मंदसौर के पदाधिकारीगण व सदस्यगण सहयोग कर रहे है तथा कथा के यजमान शर्मा परिवार ने कथा आयोजन के लिये जो समर्पण भाव दिखाया है वह अद्भूत है।
    कार्यक्रम का संचालन जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. ब्रजेश जोशी ने किया। कार्यक्रम में यजमान  परिवार का परिचय आयोजन समिति के संयोजक रिप्पी चावला ने दिया। तथा भागवताचार्य ज्योतिषाचार्य पं. डॉ. देवेन्द्र शास्त्री का परिचय आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मानसिंह माच्छोपुरिया ने दिया।
    जगह-जगह हुआ पौथी व कलश यात्रा का स्वागत- कथा शुभारंभ के शुभ अवसर पर निकाली गई पौथी व कलश यात्रा का मार्गों में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। गांधी चौराहा से लेकर बस  स्टेण्ड बालाजी मंदिर तक कई संस्थाओं व समाजों ने पौथी व कलश यात्रा की भव्य अगवानी की तथा पौथी पर पूष्प अर्पित करते हुए कलश यात्रा में शामिल माता बहनों पर पुष्पवर्षा की। बटवाल परिवार, माहेश्वरी स्टेशनरी परिवार, राजपूत समाज, समरसता मंच, अग्रवाल, समाज देशी पंचायत, मारवाड़ी युवा मंच, वैश्य महासम्मेलन, प्रजापति कुंभकार महादेव, सिंधी भाईबंध पंचायत, जिला  धार्मिक उत्सव समिति, दशपुर भावसार एवं भाजपा मंदसौर, कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पौथी व कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्रीजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
    सांसद श्री गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री चावला ने की सहभागिता- पौथी व कलश यात्रा में मंदसौर व नीमच जिले के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व गृह मंत्री श्री कैलाश चावला ने भी सहभागिता की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पौथी व कलश यात्रा में अपने सिर पर पौथी धारण की तथा यात्रा में धर्मालुजनों के साथ पूरे उत्साह से सहभागिता की। सांसद श्री  गुप्ता ने भी धर्मालुजनों के साथ नृत्य भी किया। सांसद श्री गुप्ता व पूर्व मंत्री श्री चावला ने भागवत पौथी पर पुष्प अर्पित करते हुए पं. डॉ. देवेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
    आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरे उत्साह से लिया पौथी यात्रा में भाग- कथा शुभारंभ के मौके पर श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति श्री नारायण भक्ति संघ मंदसौर के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ पौथी व कलश यात्रा में भागीदारी की। कथा के यजमान परिवार महेशचन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, आयोजन समिति अध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, संयोजक प्रीतेश (रिप्पी) चावला, सचिव प्रकाश सिसौदिया, मार्गदर्शक मण्डल सदस्य अनिता दीदी गुरू, शिवचरण प्रधान, डॉ. घनश्याम बटवाल, विकास आचार्य, धीरेन्द्र त्रिवेदी, जगदीश अग्रवाल (चोमेहला वाला), हेमन्त अग्रवाल जावरा, उपाध्यक्ष मुकेश काला तेजपालसिंह शक्तावत, मनीष भावसार, हिम्मत डांगी, अरविन्द सारस्वत, नरेन्द्र अग्रवाल, सहसंयोजक गौरव अग्रवाल, अंशुल बैरागी, जितेन्द्र गेहलोत, राजेश नामदेव, भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, हेमन्त बुलचंदानी, विनोद डगवार, अभिषेक बटवाल, पुलकित पटवा, कमलेश सोनी लाला, विक्रम भैरवा, कन्हैयालाल सोनगरा, कांजी पटेल, दिलीप ग्वाला, सहसचिव चेतन जोशी, अशांशु संचेती, गणेश फगवार, दिलीप सेठिया, नरेन्द्र त्रिवेदी, जयप्रकाश राठौर, सहकोषाध्यक्ष वैभव सोमानी सीए, रितेश पोखरना, समन्वयक शोरित सक्सेना, सहसमन्वयक मुकेश पाटीदार, मीडिया प्रभारी राहुल सोनी, लोकेश पालीवाल, सह मीडिया प्रभारी संजय भाटी, मातृशक्ति से नम्रता चावला, निर्मला गुप्ता, सुषमा आर्य, किरण मावर, विद्या उपाध्याय, संध्या शर्मा, अर्चना गुप्ता, शारदा रजवानिया, पिंकी सोनी, रूपल संचेती, आशा काबरा, सुनीता भावसार, निशा कुमावत, गरिमा भाटी, वंदना भावसार, उमा सैनी, सुनीता देशमुख, आरती खिंची, विमला कहार, मीना भावसार, दीपिका बैरागी, नरेन्द्रसिंह चौहान, शैलेन्द्र गोस्वामी, खुबचंद पहलवान, अनुप माहेश्वरी, महेश पाटीदार, प्रवीण व्यास, राजेश पाठक, राजाराम तंवर, प्रहलाद काबरा, पं. अरूण शर्मा, अजयसिंह तोमर, सुनील बंसल, बंशीलाल टांक,  डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, छगन पारिख, जगदीश काबरा, आशीष पालीवाल, शंभुसेन राठौर, स्नेहिल शर्मा, कमलेश शर्मा, सन्नी भावसार, रानू भावसार, पं. दिनेश तिवारी, राजेन्द्र चाष्टा ने भी सहभागिता की।

Chania