Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

सांसद श्री गुप्ता ने वैश्य महासम्मेलन के केलेण्डर का विमोचन किया
मंदसौर । वैश्य समाज  व्यापार के माध्यम से देश की प्रगति में सहयोग करने वाला समाज है भारतीय संस्कृति में वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है वैश्य समाज हमेशा से समाज सेवा में निहित रहता है। वैश्य कैलेंडर आपसी संपर्क हेतु सेतु का कार्य करेगा और यह बहुउपयोगी साबित होगा। वैश्य समाज समूह में रहकर हमेशा कोई न कोई नवाचार करता है। यह कैलेंडर भी एक नवाचार ही है ,उम्मीद है अधिक से अधिक वैश्य बंधुओं तक पहुंचकर यह बहुउपयोगी सिद्ध होगा ।
उक्त विचार  मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं  वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के संरक्षक श्री  सुधीर गुप्ता ने रविवार को वैश्य महासम्मेलन मंदसौर जिला ईकाई द्वारा आयोजित वार्षिक मध्य प्रदेश वैश्य कैलेंडर 2022 का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता  प्रांतीय महामंत्री एवं संभाग प्रभारी जगदीश अग्रवाल गरोठ ने की । विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा एवं श्री सूरजमल गर्ग चाचाजी , युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष डॉ  आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज सदैव से देश में नवाचार करता आया है और यह कैलेंडर भी एक नवाचार ही है इसके माध्यम से संपूर्ण मध्यप्रदेश के वैश्य बंधु एक दूसरे से जुड़ेंगे । सांसद श्री गुप्ता ने कहां की वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में वैश्य समाज में नई ऊंचाइयों को छुआ है।
आपने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने एक संकल्प लिया है शादी समारोह जन्मोत्सव जैसे आयोजनों में उपहार के रुप मे श्रीमद्भागवत गीता एवं रामचरितमानस पवित्र ग्रंथ भेंट करते हैं वैश्य बंधुओ को भी आपने पवित्र ग्रन्थ की एक एक प्रति भेंट करते हुए संकल्प दिलाया कि वैश्य समाज भी एक संकल्प लेवे ओर प्रत्येक परिवार में उपहार स्वरूप भगवत गीता एवं राम चरित्र मानस पवित्र ग्रंथ को भेंट करे।
 समारोह की अध्यक्षता करते हुए वैश्य महासम्मेलन प्रदेश के महामंत्री एवं संभाग के प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य कैलेंडर का प्रकाशन मध्यप्रदेश के प्रत्येक वैश्य बंधुओं के लिए आपसी सहयोग एवं मदद के लिए एक सेतु का कार्य करेगा। यह  कैलेंडर बहुउपयोगी है इसमे प्रत्येक जिले, तहसील एवं  पंचायत स्तर तक के वैश्य बंधु पदाधिकारियों के मोबाइल संपर्क नंबर रहते हैं जिससे कोई भी वैश्य बंधु कभी भी किसी संकट में हो तो उन नंबरों के माध्यम से प्रदेश के किसी भी कोने में संपर्क कर सकता है वहां रहने वाला वैश्य बंधु उसे पूरी मदद करता है। आरंभ में अतिथियों का स्वागत सर्वश्री नंदकिशोर अग्रवाल, जगदीश चौधरी, प्रकाश पालीवाल, विनोद मेहता ,जगदीश काला ने किया। समारोह में वैश्य महासम्मेलन के सर्व श्री राजमल गर्ग,  राधेश्याम मांदलिया,  योगेश गुप्ता , दाऊभाई विजयवर्गीय, अशोक सेठिया, सत्यनारायण छापरवाल,  राजकुमार गुप्ता, राजेश पालीवाल, संजय नीमा,  सुभाष खंडेलवाल ,कमल कोठारी ,शेखर कासमा ,मनोहर जैन,राजेश फरक्या, कृष्णकांत मोदी ,राकेश दुग्गड़ ,गौरव कबाड़ी, अप्रेष भंडारी ,आशीष बंसल,संतोष पोरवाल,  मनीष पारीक ,दिलीप सेठिया ,राजेश पालीवाल ,घनश्याम धनोतिया, कृष्णकांत मोदी , ओम सेठिया छतरी वाला,  राजीव जैन सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने किया तथा आभार जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय ने माना।

Chania