Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

गरोठ(नि.प्र.) प्रतिवर्षानुसार इस बार गरोठ नगर के दशहरा मैदान पर गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आज दिनांक 02 जनवरी 2022 रविवार से अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्यप्रदेश सरकार नवीन ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य आतिथ्य एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवीलाल धाकड़ की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर एसडीएम गरोठ श्री रविन्द्र परमार के विशेष आतिथ्य में प्रात:10.30 बजे होने जा रहा है।उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्था के संरक्षक जगदीश अग्रवाल एवं अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने देते हुए बताया की प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार राशि 55,555/- रुपये(पचपन हजार पांच सौ पचपन रुपये मात्र) नगद एवं ट्रॉफी स्व.श्री मदनलाल अग्रवाल निवासी गरोठ की स्मृति में प्रदान की जावेगी।द्वितीय पुरुस्कार राशि 25,125/-रुपये(पच्चीस हजार एक सौ पच्चीस रुपये मात्र) नगद एवं ट्रॉफी स्व.श्री नंदलाल अग्रवाल निवासी गरोठ की स्मृति में प्रदान की जावेगी।प्रतियोगिता में बेस्ट आलराउण्ड़र,बेस्ट बल्लेबाज,बेस्ट गेंदबाज,बेस्ट फील्डर को विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किये जायेगें।प्रतियोगिता में राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश आदि प्रांतो के प्रमुख शहरों की क्रिकेट टीम भाग लेगी।प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 12 ओवर का होकर सेमीफाइनल मैच 16 ओवर के एवं फाइनल मैच 20 ओवर का खेला जायेगा।प्रतियोगिता में एल.पी.डब्लुय से आऊट होने के निर्णय को छोड़कर सभी क्रिकेट नियम लागु प्रभावशील रहेगें।आयोजन संस्था के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल उपाध्यक्ष मनीष वर्मा दिलीप मालवीय सचिव सुनील मालवीय दीपक मालवीय(काका)सहसचिव संजू हैप्पी विशाल वर्मा पप्पु अग्रवाल राकेश सिंह मोहेल,दीपक सेठी आशु कोटवाल नितीश मालवीय विनीश मालवीय सुरेश गुर्जर अनिल ग्वाला दीपक त्रिवेदी अंकुश मालवीय यश मालवीय अबुल मालवीय कपिल मालवीय प्रियेश मण्डलोई दिनेश मीणा सैय्यद मोहम्मद राहुल मालवीय मनोहर मालवीय महेन्द्र भगत गोकुल मालवीय अंसार भाई बाबु अगवान विकास उपलावदिया विकास मालवीय पंकज मालवीय जितेन्द्र गेहलोत विनोद शर्मा राज चौहान आदि ने सभी क्रिकेट प्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक अधिक संख्या में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में उपस्थित रहे।

Chania